CM Yogi Gifts: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने पहले किया हुआ वादा पूरा कर दिया है. दरअसल, यूपी सरकार ने महाकुंभ 2025 में ड्यूटी करने वाले परिवहन निगम के ड्राइवरों और कंडक्टरों को 10 हजार रुपए देने का ऐलान किया था, जिसे पूरा कर दिया है. वादा निभाते हुए सीएम योगी ने इन कर्मचारियों को 10-10 हजार रुपये का बोनस दिया है.
24 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ
परिवहन विभाग ने मंगलवार को 11,786 ड्राइवर और 12,285 कंडक्टरों को बोनस की राशि ट्रांसफर की. इसके लिए राज्य सरकार ने परिवहन निगम को कुल 24 करोड़ 71 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई.
लखनऊ से सबसे ज्यादा कर्मचारी
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ ड्यूटी के लिए 19 क्षेत्रों से कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. इनमें लखनऊ से सर्वाधिक 2162 कर्मी, जबकि झांसी से सबसे कम 574 कर्मचारी ड्यूटी पर थे.
66 करोड़ श्रद्धालुओं को पहुंचाया गंतव्य तक
मंत्री ने बताया कि इन कर्मचारियों की मेहनत और सेवाभाव के कारण 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. उन्होंने सीएम योगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बोनस कर्मचारियों का उत्साह और सेवा भाव बढ़ाएगा.