22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले एक जिला-एक माफिया, अब ODOP… सपा का नाम लिए बगैर सीएम योगी का तीखा तंज

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'सीएम युवा' ऐप और 'युवा अड्डा' लॉन्च किया. CM YUVA योजना के तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक गारंटी-मुक्त और ब्याज-मुक्त ऋण मिलेगा. योगी ने ODOP योजना से यूपी की अर्थव्यवस्था और युवाओं के रोजगार में बढ़ोतरी का दावा किया.

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (CM YUVA) के तहत ‘युवा अड्डा’ का लोकार्पण और ‘सीएम युवा’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया. CM YUVA के जरिए जरिए प्रदेश के युवाओं को गारंटी-मुक्त और ब्याज-मुक्त ऋण देने की सुविधा दी जा रही है.

5 लाख रुपए तक बिना ब्याज के ऋण

सीएम योगी ने कहा कि इस योजना के तहत किसी भी युवा को 5 लाख रुपए तक का ऋण बिना गारंटी और ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही सरकार की ओर से 10 फीसदी सब्सिडी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 2025 से अब तक 55 हजार से अधिक युवा इस योजना का लाभ ले चुके हैं.

‘यूपी को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाएंगे’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर युवा की प्रतिभा और ऊर्जा को राज्य के विकास में लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना से उत्तर प्रदेश की विरासत को नई पहचान दी है, जिससे करोड़ों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.

उत्पादों के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलने से एक्सपोर्ट में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है. साल 2017 से पहले जहां उत्तर प्रदेश का कुल एक्सपोर्ट 80 हजार करोड़ रुपए था, वहीं अब यह आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है.

‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश की थी नकारात्मक पहचान’

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों और माफिया गिरोहों के लिए बदनाम था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की उपलब्धि केवल जातिगत संघर्ष और परिवारवाद के नाम पर एक जिला-एक माफिया देना थी. इससे प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था. योगी ने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की विरासत को जोड़ते हुए युवाओं के लिए रोजगार और पहचान के नए रास्ते खोले हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel