Colonel Sophia Qureshi: भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बीजेपी मंत्री विजय शाह की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को विरोध दर्ज कराया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कर्नल सोफिया के अपमान पर बीजेपी से माफी की मांग की है.
बेटी सोफिया का अपमान देश का अपमान
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा करते हुए सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने समाजवादी पार्टी के बाहर पोस्टर लगाया है. इस दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाक सेना के खिलाफ दहाड़ने वाली बेटी सोफिया का अपमान, पूरे देश का अपमान है. बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा, पोस्टर में यह भी संदेश दिया गया है कि “हम हिंदू और मुस्लिम के नाम पर न तो बंटे हैं और न ही बंटने देंगे. हर भारतीय का साहस, नफरत की राजनीति के खिलाफ है.”
यह भी पढ़ें- सपा आतंकवादियों की समर्थक पार्टी… रामगोपाल के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम केशव
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी जासूस नोमान को कैराना लेकर पहुंची CIA की टीम, कई संदिग्ध कागजात बरामद
मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज
सपा नेता की तरफ से जारी पोस्टर में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं. गौरतलब है कि कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए बयान के चलते भाजपा नेता विजय शाह के खिलाफ बुधवार रात FIR दर्ज की गई है. मामला तूल पकड़ रहा है और राजनीतिक गलियारों में इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग का नया फरमान, इतने दिन स्कूल नहीं गया बच्चा, तो हो जाएगा ड्रॉप आउट