Deputy CM Keshav Prasad Slams Ram Gopal Yadav: विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा की गई जातिगत टिप्पणी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा घटिया राजनीति करती है. यह आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पार्टी है.
रामगोपाल पर भड़के डिप्टी सीएम केशव
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल ए.के. भारती पर दिए गए हालिया बयान पर कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लिए थे. हालांकि, जब बाद में कोर्ट में केस की सुनवाई हुई थी तो कई लोगों को फांसी और आजीवन कारावास की सजा हुई. यह समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है. यह पार्टी आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पार्टी है. इनके ढोंग का उजागर हो गया है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी जासूस नोमान को कैराना लेकर पहुंची CIA की टीम, कई संदिग्ध कागजात बरामद
यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग का नया फरमान, इतने दिन स्कूल नहीं गया बच्चा, तो हो जाएगा ड्रॉप आउट
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल ए.के. भारती पर दिए गए हालिया बयान पर कहा, "समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है, जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने आतंकवादियों… pic.twitter.com/woNYi5csJs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
गुरुवार को दिया था विवादित बयान
दरअसल, गुरुवार को राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी को मुस्लिम और एयर मार्शल ए के भारती को PDA का हिस्सा बताया था. साथ ही व्योमिका सिंह को कहा कि वे हरियाणा की जाटव समाज से आती हैं, जो कि चमार जाति से आती हैं.
यह भी पढ़ें- पंचायत भवन अब होगा ग्राम सचिवालय, ग्राम सहायकों को दिया जाएगा तकनीकी ज्ञान