24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊः किशोरी को पहले किया अगवा, फिर तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस को आरोपियों की तलाश

लखनऊ के कैंट इलाके में एक किशोरी के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जैसे तैसे किशोरी आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंची और पूरी आपबीती अपनी नानी और मां से बताई. बच्ची अपने मां के साथ थाने पहुंच गई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की वारदात लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर रोज मासूम बच्चियां दरिंदगी की शिकार हो रही हैं. इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. जहां पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कैंट इलाके में किशोरी से दरिंदगी

दरअसल पूरा मामला लखनऊ के कैंट इलाके का है. जहां तीन युवकों ने पहले किशोरी का अपहरण किए. फिर सामूहिक दुष्कर्म किए. जैसे तैसे किशोरी आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंची और पूरी आपबीती अपनी नानी और मां से बताई. बच्ची अपने मां के साथ थाने पहुंच गई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस मासूम के बताए हुलिए के आधार पर तीनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. वहीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस इलाके के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

नानी के घर आई थी बच्ची

मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी के सफेदाबाद निवासी बच्ची अपनी नानी के घर लखनऊ आई थी. किशोरी की मां के मुताबिक 27 जून की वह नल पर बर्तन धोने के लिए निकली और फिर नहीं लौटी. कई जगह तलाश के बाद अगले दिन थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. हम लोग तलाश कर ही रहे थे कि रात में बेटी घर लौट आई. उसने बताया कि तीन अंजान युवक उसको धमकी देते हुए साथ ले गए और उसके साथ गलत काम किया.

Also Read: लखनऊ: कुत्तों के झुंड का मासूम बच्चे पर अटैक, कई जगह काट कर किया घायल
डीसीपी पूर्वी ने क्या बताया

आपको बताते चलें डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कैंट अभिनव के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है. छात्रा के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया जा रहा है. हालांकि साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel