23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPS प्रशांत कुमार बने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी, अखिलेश यादव ने सरकार पर किया कटाक्ष

आईपीएस प्रशांत कुमार सरकार के खास अफसरों में से हैं. उनका कार्यकाल मई 2025 तक है.

लखनऊ: आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. उनके पास अभी तक डीजी लॉ एंड आर्डर का कार्यभार था. वह यूपी चौथे कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं. इससे पहले विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. आज उनका रिटायरमेंट है. प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है. इससे पहले आईपीएस डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा भी कार्यवाहक डीजीपी रह चुके हैं. लगभग 21 महीने से यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की तैनाती हो रही है.

डीजीपी के पद के लिए प्रशांत कुमार के अलावा डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा का नाम भी चल रहा था. लेकिन बाजी प्रशांत कुमार के नाम रही. डीजीपी विजय कुमार के अलावा डीजी मानवाधिकार एसके माथुर भी 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. नए डीजीपी के साथ ही डीजी मानवाधिकारी और डीजी विजिलेंस भी तैनाती होनी है. आईपीएस विजय कुमार के पास डीजी विजिलेंस का भी प्रभार था.

Also Read: यूपी के जेवर में बनेगी फिल्म सिटी, 230 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे
अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष

उधर इस मामले में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर टिप्पणी कर दी है. उन्होंने लिखा है कि लगता है एक बार फिर उत्तर प्रदेश को कार्यवाहक डीजीपी मिलनेवाला है. जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की सांठगांठ के कारण.


1990 बैच के आईपीएस हैं प्रशांत कुमार

प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस हैं. 300 से अधिक एनकाउंटर का उनके नाम रिकार्ड है. यूपी सरकार के क्राइम कंट्रोल में उनकी विशेष भूमिका रही है. सितंबर 2023 में एडीजी से डीजी के बाद पर उनका प्रोमोशन हुआ था. अब वह डीजीपी बना दिए गए हैं. माना जा रहा है कि यदि चुनाव आयोग ने उन्हें नहीं हटाया तो लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था कंट्रोल करने की जिम्मेदारी वहीं संभालेंगे. बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार वरिष्ठता सूची में काफी नीचे हैं. उनसे ऊपर 18 आईपीएस हैं. आईपीएस रेणुका मिश्रा 10वें, डीजी जेल एसएन साबत 12वें स्थान पर हैं. अन्य वरिष्ठ आईपीएस जैसे आदित्य मिश्रा, दलजीत सिंह चौधरी, शफी अहसान रिजवी, पीवी रामाशास्त्री केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

Also Read: UP Breaking News Live: प्रशांत कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी, विजय कुमार का आज है रिटायरमेंट

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel