24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kannauj Case: नवाब सिंह यादव पर बढ़ेगी दुष्कर्म की धारा, किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने दिया बयान

Kannauj Case: कन्नौज के नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब उसके खिलाफ हुई एफआईआर में दुष्कर्म की धारा बढ़ेगी.

कन्नौज: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ हुई एफआईआर में दुष्कर्म (Kannauj Case) की धारा बढ़ाई जाएगी. मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में किशोरी ने दुष्कर्म की बात स्वीकार की है. पहले पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज करके नवाब सिंह को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोपी ने साजिश की आशंका जताई थी. साथ ही किशोरी की बुआ का एक वीडियो भी मंगलवार को जारी हुआ था, जिसमें नवाब सिंह को साजिशन फंसाने की बात कही गई थी. इस बयान के बाद पुलिस बुआ की तलाश कर रही है.

बुआ की भूमिका संदिग्ध

नवाब सिंह यादव को जिस समय कन्नौज पुलिस (Kannuaj News) ने गिरफ्तार किया था, उसके साथ कमरे में दुष्कर्म का शिकार किशोरी की बुआ भी थी. वो ही किशोरी को नवाब सिंह के पास लेकर आई थी. जब नवाब सिंह पकड़ा गया तो बुआ वहां से निकल गई. अगले दिन बुआ ने मीडिया से बातचीत और नवाब सिंह के खिलाफ साजिश होने की बात कही. हालांकि उसने पुलिस से अभी मुलाकात नहीं की है. कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि किशोरी की बुआ से भी पूछताछ की जाएगी. उसकी भूमिका संदिग्ध लग रही है.

कॉलेज के सीसीसीटीवी कैमरों की जांच

पुलिस नवाब सिंह यादव के उस कॉलेज के सीसीटीवी की जांच भी करेगी, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर लिया है. जांच में पता चल सकेगा कि किशोरी कब कॉलेज पहुंची थी. इसके अलावा वहां और क्या घटनाक्रम हुआ, इसका भी प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में मिल सकता है.

Also Read: कौन हैं नवाब सिंह यादव? SP ने पल्ला झाड़ा, नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का है आरोप

Also Read:  यूपी में रक्षाबंधन पर महिलाओं को नगर बसों में मिलेगी फ्री यात्रा सुविधा

Also Read: आईटीआई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 16 अगस्त तक होगी प्रवेश प्रक्रिया

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel