27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ घूमने जा रहे हैं? तो इन फेमस दुकानों पर खाना तो ज़रूर बनता है!

Lucknow Foods: 1989 बैच की इंस्पेक्टर नर्गिस खान और उनके पति सुरेश यादव पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. जांच में 150 करोड़ की संपत्ति, लग्ज़री गाड़ियां और अवैध खर्च का खुलासा हुआ. नर्गिस गिरफ्तारी से पहले बरेली से छुट्टी लेकर गायब हो गईं.

Lucknow Foods: लखनऊ यानी नवाबों का शहर तहज़ीब, इमारतें और सबसे बढ़कर इसका ज़ायका! अगर आप इस शहर की सैर कर रहे हैं तो यहां के खाने का स्वाद चखे बिना आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी. खास बात यह है कि लखनऊ में शुद्ध शाकाहारी से लेकर नवाबी नॉनवेज़ तक, हर स्वाद का इंतज़ाम है. आइए पहले बात करते हैं लखनऊ के कुछ लाजवाब वेज ऑप्शंस की.

1. बाजपेई भंडार – पूड़ी-सब्ज़ी का देसी स्वाद

अगर आप शुद्ध शाकाहारी भोजन के दीवाने हैं तो बाजपेई भंडार से बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती. यहां की खस्ता पूड़ी और मसालेदार आलू की सब्ज़ी लखनऊ में सुबह की एक क्लासिक डिश मानी जाती है.

लोकेशन: हजरतगंज

स्पेशल डिश: पूड़ी-सब्ज़ी, रायता

क्यों जाएं: सस्ता, स्वादिष्ट और देसी टच वाला नाश्ता.

2. शुक्ला चाट हाउस – चटपटा स्वाद, जो भूले नहीं


लखनऊ की चाट उतनी ही मशहूर है जितना यहां का कबाब. शुक्ला चाट हाउस में मिलने वाली टिक्की, दही भल्ला और गोलगप्पे हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं.

लोकेशन: हजरतगंज

स्पेशल डिश: आलू टिक्की, मटर चाट, पानी पूरी

क्यों जाएं: ताजगी और चटपटे स्वाद की शानदार पेशकश.

3. राजा ठाकुर की खस्ता – नाश्ते की रॉयल शुरुआत


राजा ठाकुर की दुकान की खस्ता कचौड़ी और चने लखनऊ के लोकल ब्रेकफास्ट की शान हैं. सुबह-सुबह इस दुकान पर काफी भीड़ लगी होती है, और इसका कारण है इसका ज़बरदस्त स्वाद.

लोकेशन: चौक

स्पेशल डिश: खस्ता कचौड़ी, चने की सब्ज़ी

क्यों जाएं: कुरकुरी कचौड़ी और तीखे चने का परफेक्ट मेल.

4. प्रेम स्वीट्स – मिठास में भी नवाबी रूह


लखनऊ की मिठाइयों की बात करें तो प्रेम स्वीट्स का नाम सबसे ऊपर आता है. रस मलाई, बालूशाही और घेवर यहां की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाइयाँ हैं.

लोकेशन: हजरतगंज

स्पेशल डिश: रस मलाई, बालूशाही, घेवर

क्यों जाएं: हर मिठाई में लखनऊ की परंपरा और स्वाद दोनों का मेल.

5. मखान मालई – ठंडी सुबहों की नरम मिठास


सर्दियों की सुबह और मखान मालई ये कॉम्बिनेशन सिर्फ लखनऊ में ही देखने को मिलता है. दूध, मलाई और केसर से बनने वाली यह मिठाई मुंह में जाते ही घुल जाती है.

लोकेशन: चौक, अमीनाबाद

सीजनल डिश: सिर्फ सर्दियों में

क्यों जाएं: हल्की, मुलायम और बेहद स्वादिष्ट मिठाई.

6. टुंडे कबाबी – नॉनवेज़ का नवाबी स्वाद


नवाबी गलौटी कबाब की बात हो और टुंडे कबाबी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. यहां के कबाब मुंह में जाते ही घुल जाते हैं और स्वाद लंबे समय तक याद रहता है.

लोकेशन: अमीनाबाद, चौक

स्पेशल डिश: गलौटी कबाब, पराठा

क्यों जाएं: मुंह में घुलते कबाब का अनुभव.

7. रहीम की निहारी – सुबह का नवाबी नाश्ता


रहीम की निहारी लखनऊ के सबसे पुराने और प्रसिद्ध नाश्तों में से एक है. निहारी और कुल्चे का मेल सर्द सुबहों में खास पसंद किया जाता है.

लोकेशन: चौक

स्पेशल डिश: निहारी-कुल्चा

क्यों जाएं: परंपरागत स्वाद और मुग़लई ज़ायका.

8. वाहिद बिरयानी – बिरयानी में बसी लखनऊ की रूह

लखनऊ की बिरयानी का मतलब ही होता है वाहिद बिरयानी. यहां के चावल में मसालों की परत और मटन का नरमपन इसे खास बनाता है.

लोकेशन: अमीनाबाद

स्पेशल डिश: मटन बिरयानी, शीरमाल

क्यों जाएं: असली अवधी बिरयानी का स्वाद.

9. दास्तान – नया है लेकिन दिल से लखनऊ वाला

दास्तान एक मॉडर्न लेकिन पारंपरिक टच वाला रेस्टोरेंट है, जहां आपको क्लासिक मुग़लई डिशेज़ स्टाइलिश अंदाज़ में मिलती हैं.

लोकेशन: गोमती नगर

स्पेशल डिश: मटन गलौटी कबाब, बिरयानी, शिकंजी

क्यों जाएं: स्वाद और माहौल दोनों बेहतरीन.

तो अगली बार लखनऊ जाएं, तो भूखे मत जाना!

लखनऊ का हर नुक्कड़, हर गली कुछ न कुछ खास खिला रही होती है। चाहे आप शाकाहारी हों या मांसाहारी, मिठाई के शौकीन हों या चटपटे स्नैक्स के यह शहर हर स्वाद को गले लगाता है.

याद रखिए – लखनऊ सिर्फ देखा नहीं जाता, चखा भी जाता है!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel