22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्ती, लखनऊ एयरपोर्ट के पास मांस की दुकानें हटेंगी

Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अधिकारियों ने रनवे के 10 किमी दायरे में लेजर लाइट और पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. साथ ही आसपास की मांस-मछली की दुकानों को हटाने पर भी जोर दिया गया है.

Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रनवे से 10 किलोमीटर के दायरे में लेजर लाइट और पतंग उड़ाने पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की है. साथ ही हवाई अड्डे के आसपास स्थित मांस-मछली की दुकानों को हटाने पर भी जोर दिया गया है.

पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में उठाया गया मुद्दा

यह निर्णय अहमदाबाद विमान हादसे के बाद दुनियाभर में सामने आ रही तकनीकी गड़बड़ियों और विमान आपात लैंडिंग की घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है. मंगलवार को यह मुद्दा मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में चौधरी चरण सिंह सभागार में प्रमुखता से उठाया गया.

मांस की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्देश

अधिकारियों ने बताया कि मांस की दुकानों पर कौवे व अन्य पक्षी आकर्षित होते हैं, जो उड़ान सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. बैठक में नगर निगम को तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही हवाई अड्डे के आसपास आवारा कुत्तों की नसबंदी, ऊंची इमारतों पर लगे टावरों और सीढ़ियों को हटाने जैसे निर्देश भी दिए गए हैं.

वाराणसी एयरपोर्ट पर भी बरती जा रही सतर्कता

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. हवाई अड्डे के अधिकारी पुनीत गुप्ता ने जानकारी दी कि यहां आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था हर समय तैयार रहती है. उन्होंने बताया कि पक्षियों से टकराव की घटनाओं से बचाव के लिए एक विशेष एजेंसी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही पक्षियों को दूर रखने के लिए पटाखों, साउंड गन और सोनिक बूम जैसे उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel