Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. सावन व्रत रखे दो युवकों ने जोमैटो ऐप के जरिए पनीर काली मिर्च ड्राई का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें चिकन काली मिर्च डिलीवर कर दी गई. खाना खाने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं. इस घटना को लेकर युवकों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है.
डिश में पनीर की जगह निकला चिकन
Zomato के जरिए यह ऑर्डर इंदिरा नगर निवासी मनीष तिवारी और उनके दोस्त विशाल शर्मा ने पंचवटी कॉलोनी स्थित चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट से दिया था. मनीष ने बताया कि ऑर्डर आने के बाद बिना किसी शक के चार लोगों को खाना परोसा गया. लेकिन खाने के कुछ देर बाद शक हुआ कि यह डिश पनीर नहीं बल्कि कुछ और है. जब ध्यान से जांच की गई, तो स्पष्ट हुआ कि उसमें चिकन था.
धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगाया आरोप
मनीष ने बताया कि चिकन खाने के बाद उनके दोस्त विशाल शर्मा की हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां आने लगीं. इस घटना को लेकर मनीष ने कहा कि सावन जैसे पवित्र माह में इस तरह की लापरवाही से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसके बाद दोनों युवक रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां स्टाफ ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि चिकन गलती से भेज दिया गया था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस मामले में मनीष तिवारी ने विभूतिखंड थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.