23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलीहाबाद में हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त, देसी हकीम की आड़ में सलाउद्दीन चला रहा था धंधा

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और वन्यजीव अवशेष बरामद किए गए. देसी हकीम की आड़ में सलाउद्दीन तस्करी का नेटवर्क चला रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. मलिहाबाद क्षेत्र में एक मकान पर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में असलहे और कारतूस के अवशेष बरामद किए गए हैं.

देसी हकीम की आड़ में तस्करी

पुलिस के मुताबिक, मलिहाबाद कस्बे में रहने वाला सलाउद्दीन उर्फ लाला देसी हकीम की आड़ में अवैध हथियार और वन्यजीवों की तस्करी कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 25 जून की रात उसके घर पर छापेमारी की.

यह भी पढ़ें- यूपी में पोस्टमार्टम व्यवस्था में बड़ा बदलाव, इतने घंटे में पूरी होगी प्रक्रिया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का निर्देश

यह भी पढ़ें- ‘2027 में साइकिल मुसलमान चलाएं, अखिलेश कैरियर पर बैठें…’ ओपी राजभर का सपा पर तंज

16 बंदूकें और 148 कारतूस बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस को सलाउद्दीन के घर से 16 बंदूकें मिलीं, जिनमें 7 एयरगन और 9 पिस्टल शामिल हैं. साथ ही 148 कारतूस, असलहे बनाने का सामान और हिरन की खाल समेत कई वन्य जीवों के अवशेष बरामद हुए.

पूछताछ में गुमराह करने की कोशिश

पूछताछ के दौरान सलाउद्दीन खुद को दिल का मरीज बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- पहले एक जिला-एक माफिया, अब ODOP… सपा का नाम लिए बगैर सीएम योगी का तीखा तंज

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई

इस कार्रवाई में मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद थानों की पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. पुलिस का कहना है कि बरामद हथियार और वन्यजीव अवशेष तस्करी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel