22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ विवि का होगा ग्लोबल विस्तार, इन प्रोफेशनल कोर्सेज की फीस में हुई कटौती

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय ने विदेशी छात्रों के लिए बीटेक, बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों की फीस में कटौती की है. इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए यहां पढ़ाई करना अधिक किफायती होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन को इससे विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना अब अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए किफायती होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने विदेशी विद्यार्थियों के लिए प्रोफेशनल कोर्सेज के पाठ्यक्रमों की फीस में बड़ी कटौती का फैसला लिया है. इस फैसले को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई आठ जनवरी को वित्त समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

इन कोर्सेज की फीस में होगी कटौती

लखनऊ विश्वविद्यालय ने विदेशी छात्रों के लिए बीटेक, बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों में बड़ी राहत दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन प्रोफेशनल कोर्सेज की फीस में कमी का फैसला लिया है. इससे अब अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को कम खर्च में इन पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल सकेगा.

इतनी होगी नई फीस

सत्र 2025-26 से विदेशी छात्रों को बीटेक कोर्स के लिए 1500 अमेरिकी डॉलर प्रति सेमेस्टर शुल्क देना होगा. पहले यह शुल्क 2500 अमेरिकी डॉलर था. वहीं बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क घटाकर 1200 अमेरिकी डॉलर प्रति सेमेस्टर कर दिया गया है, जो पहले 2300 अमेरिकी डॉलर प्रति सेमेस्टर था.

विदेशी छात्रों को मिलेगा लाभ

यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले के बाद से यह उम्मीद जताई जा रही है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ सकती है. दरअसल, विश्वविद्यालय की तरफ से कम की गई फीस से विदेशी छात्रों को यहां पढ़ाई के लिए आकर्षित किया जा सकेगा, जिससे संस्थान की वैश्विक रैंकिंग और पहचान में भी इजाफा होगा.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel