Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की सारी हदें तोड़ दीं. एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही छह साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की सबसे भयावह बात यह रही कि मासूम बच्ची की हत्या के बाद दोनों आरोपी शव के सामने पार्टी करते रहे और 36 घंटे तक इस खौफनाक अपराध को छुपाकर रखा. मामले के खुलासे ने पुलिस तक को सन्न कर दिया.
पति को फंसाने के लिए रची थी खौफनाक साजिश
आरोपी महिला रोशनी ने यह जघन्य वारदात अपने पति शाहरूख को फंसाने के इरादे से अंजाम दी. वह लंबे समय से अपने पति से नाराज थी और उससे छुटकारा पाना चाहती थी. इसी के तहत उसने अपने प्रेमी उदित के साथ मिलकर बेटी की हत्या की और फिर शाहरूख पर हत्या का आरोप लगाने की साजिश रची. रविवार को बच्ची की हत्या कर दी गई और सोमवार रात तक रोशनी चुप रही. जब शाहरूख बेटी से मिलने आया और झगड़ा कर चला गया, तभी रोशनी ने पुलिस को सूचना दी.
शव से उठ रही थी बदबू, पुलिस को हुआ शक
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो कमरे में तेज बदबू आ रही थी और बच्ची का शव सड़ चुका था. शरीर पर कीड़े पड़ चुके थे और कमरे में गंध से रहना मुश्किल था. रोशनी ने दावा किया कि बेटी की हत्या कुछ घंटे पहले हुई, लेकिन शव की स्थिति देखकर पुलिस को संदेह हुआ. उन्होंने जांच की दिशा बदलते हुए पूरी कहानी की परतें उधेड़ना शुरू किया.
प्रेमी ने कबूला गुनाह, पुलिस की पूछताछ में टूटा
पुलिस ने रोशनी के प्रेमी उदित को भी हिरासत में लिया और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो वह टूट गया। उदित ने स्वीकार किया कि उन्होंने रविवार को ही सोना की हत्या कर दी थी. उसने सारी वारदात की जानकारी विस्तार से दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी स्पष्ट हो गया कि हत्या कम से कम 36 घंटे पहले हुई थी, जिससे पुलिस का शक पक्का हो गया.
छह साल की मासूम पर ढाया गया था ऐसा सितम
जांच में सामने आया कि रोशनी ने उस समय बेटी की हत्या की जब वह गहरी नींद में थी. वह चुपचाप बच्ची के ऊपर चढ़ गई और गला दबा दिया. जब बच्ची ने चीखना शुरू किया और नाक से खून बहने लगा, तब भी रोशनी ने कोई दया नहीं दिखाई. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची को पूरी ताकत से मार डाला. शव को कमरे में ही रखा गया और उसे छुपाने की कोशिश की गई.
लिव-इन में रह रही थी रोशनी, पति से चल रहा था विवाद
रोशनी का अपने पति शाहरूख से दो साल से विवाद चल रहा था और वह पति से अलग प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसने पति से पीछा छुड़ाने के लिए बेटी की हत्या को हथियार बनाया. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि वह पहले से ही पति को फंसाने की प्लानिंग कर रही थी और उस दिन का इंतजार कर रही थी जब शाहरूख घर आए.
साजिश में प्रेमी भी बराबर का भागीदार
रोशनी ने सिर्फ हत्या ही नहीं की, बल्कि पूरा घटनाक्रम इस तरह से रचा कि शाहरूख को दोषी ठहराया जा सके. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उनका झूठ पकड़ा गया. प्रेमी उदित ने भी स्वीकार किया कि उसने रोशनी के कहने पर यह सब किया.
पुलिस की सख्ती से टूटी झूठ की दीवार
शाहरूख ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात बेटी से मिलने गया था, जहां उसका पत्नी से झगड़ा हुआ और वह लौट आया. पुलिस ने जब शाहरूख की मोबाइल लोकेशन जांची तो उसकी बातों में सच्चाई मिली. इसके बाद पुलिस ने रोशनी और उदित से सख्ती से पूछताछ की. रोशनी ने बार-बार बयान बदले, लेकिन अंततः वह टूट गई और गुनाह कबूल कर लिया.
इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटा लिए गए हैं और अब कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है.