27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजा भइया की पत्नी भानवी का छलका दर्द: ‘क्या मां-बाप से मिलना अब गुनाह है?’ बहन ने रोका, पुलिस खामोश

Lucknow News: राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह ने आरोप लगाया कि छोटी बहन साध्वी ने उन्हें माता-पिता से मिलने नहीं दिया और पुलिस बुला ली. भानवी ने वीडियो-ऑडियो सबूत साझा कर कहा कि मां-बाप मिलना चाहते थे. तहरीर देने गईं तो पुलिस ने शिकायत लेने से भी इनकार कर दिया.

Lucknow News: लखनऊ में सियासत के चर्चित चेहरे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह ने अपनी छोटी बहन साध्वी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भानवी का कहना है कि वह अपनी बड़ी बहन प्रत्यूषा सिंह के साथ बुजुर्ग माता-पिता से मिलने हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट गई थीं, लेकिन साध्वी ने ना केवल मिलने से रोका बल्कि पुलिस बुलाकर पूरे मामले को ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’ की तरह पेश किया.

एक्स पर दी विस्तृत जानकारी, लगाए गंभीर आरोप

भानवी सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक विस्तृत पोस्ट में पूरी घटना का विवरण दिया. उन्होंने दो वीडियो और एक ऑडियो क्लिप साझा करते हुए दावा किया कि उनकी बड़ी बहन प्रत्यूषा ने बहुत ही शांति और विनम्रता से माता-पिता से मिलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. वीडियो में घर की कामवाली भी यह बताती नजर आ रही है कि मां-बाप दोनों बेटियों से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका गया.

“हम ड्रामा नहीं, सिर्फ माता-पिता से मुलाकात चाहते हैं”

भानवी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा….

“क्या अपने माता-पिता से मिलने जाना अब अपराध हो गया है? क्या पुलिस और मीडिया का इस तरह से दुरुपयोग उचित है? पहले भी हमारी छोटी बहन पुलिस और मीडिया को बुलाकर गलत प्रचार करती रही है.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पिता को कमरे में बंद कर दिया गया था, और चूंकि वे ठीक से सुन नहीं सकते, उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनकी बेटियाँ उनसे मिलने आई थीं.

मीडिया से किया अपील: “तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश न करें”

भानवी ने मीडिया से आग्रह किया कि वे घटना को राजनीतिक या नाटकीय रंग न दें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा….

“जिन लोगों ने हमें ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’ कहा है, वे कृपया सबूत दें कि ड्रामा कहां और कैसे हुआ. अन्यथा मुझे मानहानि का मुकदमा दायर करना पड़ेगा.”

पुलिस पर लगाया तहरीर न लेने का आरोप

भानवी सिंह ने दैनिक जागरण को दिए बयान में कहा कि वह शिकायत दर्ज कराने के लिए हजरतगंज की सुलतानगंज चौकी गई थीं, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने जाने की बात कहकर शिकायत लेने से इनकार कर दिया. अब उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही है.

सोशल मीडिया पर हलचल, वायरल हो रहे वीडियो

इस प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. भानवी सिंह द्वारा साझा किए गए वीडियो और ऑडियो को लेकर लोगों में प्रतिक्रिया तेज हो गई है. कई लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, जबकि कुछ इसे पारिवारिक विवाद बताकर सोशल मीडिया पर उछालने को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

यह मामला केवल एक पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि उस पीड़ा को सामने लाता है, जब कोई संतान अपने ही माता-पिता से मिलने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या रुख अपनाती है और क्या इस पारिवारिक तनाव को राजनीतिक रंग से बचाया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel