Lucknow News: लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि सिंह शनिवार सुबह 11 बजे देश के रक्षामंत्री लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे ऐशबाग रामलीला मैदान जाएंगे. यहां वे भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे.
पूर्व MLC से करेंगे मुलाकात राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12:45 बजे केजीएमयू स्थित गांधी वार्ड में भर्ती विधान परिषद के पूर्व सदस्य विंध्यवासिनी कुमार से मुलाकात करेंगे. शाम 4 बजे राजनाथ सिंह श्री कालीजी मंदिर परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे और 5:30 बजे निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें- मतदाता लिस्ट संशोधन का शेड्यूल जारी, गांव-गांव पहुंचेगी वोटर टीम, इस दिन जारी होगी अंतिम सूची
यह भी पढ़ें- कांवड़ियों को अब नहीं होगी परेशानी, ऋषिकेश तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल
पूर्व सीएम चंद्रभानु गुप्ता की स्टैच्यू का करेंगे अनावरण
रविवार को दोपहर 12 बजे राजनाथ सिंह नेशनल पीजी कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी करेंगे. इसके बाद 1 बजे वे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 12-13-14-15-16 और 17 जुलाई को भारी बारिश, IMD की चेतावनी