27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“क्या आपने लखनऊ विश्वविद्यालय के इन 7 छात्रों की सफलता की कहानी सुनी? HCL टेक ने दिया बड़ा ऑफर!”

Lucknow University Campus Placement: लखनऊ विश्वविद्यालय के 7 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित आईटी कंपनी HCL टेक में हुआ है. प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित ड्राइव में छात्रों ने विभिन्न चयन चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अब तक कुल 61 छात्रों को HCL में नियुक्ति मिल चुकी है, जो बड़ी उपलब्धि है.

Lucknow University Campus Placement: लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए आज एक और गौरवपूर्ण दिन रहा, जब विश्वविद्यालय के 2025 बैच के 7 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन देश की अग्रणी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ में हुआ. यह चयन विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित हालिया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से संभव हुआ. इस वर्ष अब तक कुल 61 छात्रों को एचसीएल में नियुक्ति मिल चुकी है, जो विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट गुणवत्ता और छात्रों की क्षमताओं का सशक्त प्रमाण है.

गर्व का क्षण: विश्वविद्यालय की नेतृत्व टीम ने दी बधाई

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ए. के. सिंह और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ दीं.

प्रो. राय ने इस अवसर पर कहा:

यह सफलता विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है. आपने यह सिद्ध किया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदार हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं. यह उपलब्धि न केवल आपके लिए बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है. मैं आशा करता हूँ कि आप सभी अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और लखनऊ विश्वविद्यालय का नाम और रोशन करेंगे.

कठिन चयन प्रक्रिया में दिखाया छात्रों ने दम

प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने जानकारी दी कि एचसीएल टेक की बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया में चयनित छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस प्रक्रिया में शामिल थे:

रिज़्यूमे शॉर्टलिस्टिंग, ऑनलाइन अप्टिट्यूड टेस्ट, तकनीकी साक्षात्कार, बिज़नेस एचआर राउंड और फाइनल कैंपस एचआर इंटरव्यू.

उन्होंने बताया कि छात्रों ने प्रत्येक स्तर पर अपनी विशेषज्ञता, आत्मविश्वास और संचार कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें यह सफलता मिली.

चयनित छात्रों की सूची

एचसीएल टेक में चयनित सभी 7 छात्र इंजीनियरिंग संकाय से हैं. इनमें से 5 छात्र बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और 2 छात्र बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से हैं:

कार्तिकेय वर्मा (बी.टेक CSE – AI) , शेख बिलाल अहमद (बी.टेक CSE – AI), देवांशु शाक्य (बी.टेक CSE – AI), निदा परवीन (बी.टेक CSE – AI), अंकुश यादव (बी.टेक CSE – AI), आदर्श केशरवानी (बी.टेक CSE) और आशीष पाल (बी.टेक CSE).

इन सभी छात्रों को “ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी” (Graduate Engineer Trainee) के पद पर ₹3.25 लाख प्रतिवर्ष के प्रारंभिक पैकेज पर नियुक्त किया गया है.

विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट यात्रा: सफलता की ओर अग्रसर

डॉ. पांडेय ने आगे बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने हाल के वर्षों में कॉर्पोरेट कनेक्टिविटी, स्किल ट्रेनिंग और करियर ओरिएंटेड गाइडेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. इसका ही परिणाम है कि अब तक 61 छात्र-छात्राओं को एचसीएल टेक जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी प्राप्त हुई है. यह संख्या आने वाले समय में और भी बढ़ने की पूरी संभावना है.

छात्रों के लिए प्रेरणा बनी यह सफलता

यह चयन न केवल इन 7 छात्रों के जीवन में एक नई शुरुआत है, बल्कि यह विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के लिए भी एक सशक्त प्रेरणा है. इससे यह संदेश जाता है कि मेहनत, समर्पण और सही दिशा में मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि शिक्षा, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की गुणवत्ता को दर्शाती है और आने वाले वर्षों में और भी बड़ी कामयाबी की ओर इशारा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel