24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के आजमगढ़ में नाबालिग लड़की का अपहरण, अलीगढ़ में जबरन कराई शादी, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिल में नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसे बेचकर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिल में नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसे बेचकर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित ननिहाल में रहने वाली नाबालिग लड़की का एक अप्रैल को अपहरण हो गया था. 12 अप्रैल को लड़की के मामा के नंबर पर लड़की ने ही फोन किया तो मां और मामा ने पुलिस के साथ अलीगढ़ पहुंचकर उसे बरामद किया. कोर्ट में शनिवार को लड़की का बयान दर्ज हुआ और तीन लोगों पर मुकदमा कराया गया. पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि महराजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की शहर कोतवाली के एक गांव स्थित अपने ननिहाल में रह कर पढ़ती थी. एक अप्रैल को वह गायब हो गई. परिजनों ने बलरामपुर चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराई. 12 अप्रैल को लड़की ने मामा को फोन कर बताया कि उनके घर में किराये पर रहने वाली सुशीला देवी और दूसरी महिला मुन्नी देवी उसे लेकर अलीगढ़ लेकर आईं और उसका विवाह करा दिया है.

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया

लड़की के मामा ने पुलिस से संपर्क किया और शहर कोतवाली पुलिस के साथ अलीगढ़ जाकर नाबालिग को बरामद कर ले आए. शनिवार को उसका कोर्ट में बयान दर्ज हुआ और परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुन्नी देवी, सुशीला देवी और अलीगढ़ के नेवादा के रहने वाले राहुल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को ही तीनों नामजद आरोपियों को हाफिजपुर से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि लड़की की खरीद-फरोख्त की गई है. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जांच जारी है और अन्य लोगों का नाम प्रकाश में आएगा तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि तीनों मिलकर एक गैंग के रूप में काम कर रहे थे. इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: आजमगढ़ में बेकाबू स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार बच्चे को रौंदा, हादसा देख सहम उठे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel