OP Rajbhar: हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म होने के बाद मऊ सदर की सीट खाली हो गई है. अब इस सीट को लेकर उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस बीच योगी सरकार में मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो टूक कहते हुए कहा कि इस सीट पर सुभासपा ही चुनाव लड़ेगी.
हम अब्बास अंसारी के साथ- ओपी राजभर
मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी हमारी पार्टी के विधायक रहे हैं. अगर वह कोर्ट जाते हैं या कोर्ट स्टे देता है, तब भी वे पार्टी के ही विधायक माने जाएंगे. हम उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि मऊ सीट को लेकर NDA के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के बाद सपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, आपत्तिजनक हरकत करते आए नजर
यह भी पढ़ें- बकरीद पर बलि प्रथा का धीरेंद्र शास्त्री ने किया विरोध, पूर्व MP एसटी हसन ने कहा— ‘हर कोई योगी आदित्यनाथ नहीं बन सकता’
सड़क पर कुर्बानी की इजाजत नहीं
पंचायत चुनाव के संबंध में भी राजभर ने जानकारी दी कि इस मुद्दे पर उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चार बार, गृहमंत्री से दो बार और प्रधानमंत्री से एक बार बातचीत हो चुकी है. उनका कहना है कि प्रयास यही है कि धनबल और बाहुबल से मुक्त चुनाव कराए जाएं और जनता ही सीधे प्रतिनिधि चुने. बकरीद पर सड़क पर कुर्बानी को लेकर उन्होंने कहा कि सड़क पर कुर्बानी की इजाजत किसी को नहीं है. जो लोग अपने घर या धार्मिक स्थल पर करना चाहें, वहां कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन में पथराव, 10 साल की बच्ची घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस, देखें वीडियो
इस दिन मनाया जाएगा सुहेलदेव महाराज का विजय दिवस
सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि इन पार्टियों ने कभी महाराजा सुहेलदेव का सम्मान नहीं किया. NDA सरकार में हर जाति और धर्म के महापुरुषों को सम्मान मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 10 जून को बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस मनाया जाएगा, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअली जोड़ने की तैयारी है.