24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेक्सटाइल पार्क से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें लखनऊ -हरदोई के लोगों से पीएम मोदी ने क्या कहा ?

लखनऊ -हरदोई में टेक्सटाइल पार्क के लिए MOU साइन होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं. इसे विकास का नया स्तंभ बताया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना पीएम मोदी और सीएम योगी के संयुक्त प्रयास यूपी को विकास की तरफ ले जा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा पार्क का काम समय से पूरा करें.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत लखनऊ एवं हरदोई में 1,000 एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा है लखनऊ और हरदोई में टेक्सटाइल (PM MITRA) पार्क से यूपी के विकास को नया आयाम मिलेगा. उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए वह कहते हैं कि 1000 एकड़ से ज्यादा में फैले ये टेक्सटाइल पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही रोजगार के अनेक नए अवसर लाने वाले हैं. देश के टेक्सटाइल सेक्टर को भी इनसे नई मजबूती मिलने वाली है.उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आज (18 अप्रैल) एक बहुत अहम दिन है.

लखनऊ – हरदोई में 1 000 एकड़ में टेक्सटाइल पार्क 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और यूपी के लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान की उपस्थिति में पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत जनपद लखनऊ एवं हरदोई में 1,000 एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क देश के अंदर सबसे पहले जमीनी धरातल पर कार्य करता हुआ दिखाई देना चाहिए.

कामगारों के लिए एक इंटर्नशिप स्कीम : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 09 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं. 12 एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य चल रहा है. देश का पहला इनलैंड वॉटर वे वाराणसी से हल्दिया के बीच में चालू हो चुका है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. रोजगार की दृष्टि से कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार सृजन वाला वस्त्र उद्योग का क्षेत्र है.यूपी सरकार ने वस्त्र उद्योग में कार्य करने वाले कामगारों के लिए एक इंटर्नशिप स्कीम भी निकाली है. प्रत्येक उद्यम के साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए भी हम एक अभिनव कार्यक्रम आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.

यूपी को विकास की तरफ जा रहा : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय वाणिज्य- उद्योग एवं रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संयुक्त प्रयास उत्तर प्रदेश को विकास की तरफ बढ़ाएगा. प्रदेश के लोगों की दशा भी बहुत बड़े रूप में बदलेगा.पीएम मोदी 03 चीजों पर बहुत बल देते हैं. वह हैं स्पीड, स्किल और स्केल (Speed, Skill- Scale) उत्तर प्रदेश ने 06 साल में इन तीनों चीजों का अच्छा प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की यात्रा पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. टेक्सटाइल पार्क से हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel