24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Cancelled: लखनऊ-वाराणसी रूट पर 45 दिनों के लिए इन ट्रेनों के संचालन पर लगा ब्रेक, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेलवे के अफसरों के मुताबिक वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है. अधिकांश ट्रेनें निर्धारित रूट के बजाय वाया अतरौलिया रोड, जौनपुर, शाहगंज के रास्ते जाएंगी. कुछ गाड़ियों को वाया प्रयागराज, सुलतानपुर अयोध्या के रास्ते चलाया जाएगा.

Train Cancelled: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन लगभग डेढ़ महीने प्रभावित रहेगा. वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग की वजह से एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा.

इस वजह से पंजाब मेल, उपासना, वाराणसी इंटरसिटी, लखनऊ छपरा, मरुधर, शटल ट्रेन, दून एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ बदले रूट व शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा.

भारतीय रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन पर अपनी मुहर लगा दी है. इसके साथ ही कैंट स्टेशन पर प्रस्तावित यार्ड री-माडलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक सितंबर से समय पूर्व नान इंटरलाकिंग, पहले नान इंटरलाकिंग कार्य शुरू होगा. प्लेटफार्मों की चौड़ाई, लंबाई बढ़ाने के साथ नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर 10 व 11 को जोड़ा जाएगा.

इन ट्रेनों से सफर नहीं पाएंगे यात्री

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी अपडाउन में 20 सितंबर से पंद्रह अक्तूबर तक लोहता में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. इसके अलावा पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर आनंदविहार जनसाधारण एक्सप्रेस, मालदाटाउन आनंदविहार टर्मिनल वीकली ट्रेन, नई दिल्ली-मालदाटाउन, गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ जंक्शन, जलियावाला बाग एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, हावड़ा-लालकुंआ वीकली, बनारस-लखनऊ इंटरसिटी, बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बनारस-आनंदविहार गरीबरथ ट्रेनों को दोनों ओर से अलग-अलग तारीखों पर कैंसिल किया गया है.

Also Read: G20 Meeting Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश, मेहमानों से बोले- काशी आध्यात्मिक-सांस्कृतिक राजधानी
इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

अयोध्या, सगौली व सीतामढ़ी के रास्ते चलने वाली रक्सौल आनंदविहार सद्भावना एक्सप्रेस आलमनगर, लखनऊ, सुलतानपुर के रास्ते चलाई जाएंगी. उपासना एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सुलतानपुर के रास्ते लखनऊ आएगी. हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस भी इसी रास्ते चलेगी. पंजाब मेल को बाराबंकी के रास्ते, हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस छपरा गोरखपुर बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. फरक्का एक्सप्रेस वाया दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, प्रयागराज, कानपुर चलेगी.

शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजनेट ट्रेनों की स्थिति

बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस में शाॅर्ट टर्मिनेट होंगी. इसके अलावा वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, महाकाल एक्सप्रेस सुलतानपुर में, अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस सुलतानपुर में, लखनऊ-वाराणसी शटल ट्रेन शिवपुर में, मरुधर एक्सप्रेस लखनऊ में शॉर्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट होगी. ये अलग-अलग तारीखों पर होंगी.

रेलवे अफसरों के मुताबिक वाराणसी स्टेशन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन छोर की पटरियों को कैंट स्टेशन के सभी लाइन भी जोड़ी जाने के साथ पावर केबिन को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया जाना है. इस वजह से 45 दिनों तक रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इसके बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. उनका सफर पहले से ज्यादा सुरक्षित और रफ्तार वाला होगा.

जानें कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • मैसूर एक्सप्रेस 14, 16, 21, 23, 28 व 30 सितंबर और 5, 7, 12 व 14 अक्टूबर.

  • अर्चना एक्सप्रेस 9,12, 16, 19, 23, 26 व 30 सितंबर और 3, 7, 10 व 14 अक्टूबर.

  • दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक.

  • माल्दा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस 15, 22 व 29 अक्टूबर और 6 व 13 अक्टूबर.

  • माल्दा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12, 16, 19, 23, 26 व 30 सितंबर और 3, 7, 10 व 14 अक्टूबर.

  • हरिहर एक्सप्रेस 11, 14, 18, 21, 25 व 28 सितंबर व 2, 5, 9, 12 व 16 अक्टूबर.

  • शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 19 व 28 सितंबर और 3 व 10 अक्टूबर.

  • गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 सितंबर से 15 अक्टूबर.

  • गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 11, 18 व 25 सितंबर और 2 व 9 अक्टूबर.

  • कामाख्या एक्सप्रेस 20 व 27 सितंबर और 4 व 11 अक्टूबर.

  • छपरा स्पेशल क्लोन 11, 18 व 15 सितंबर और 2 व 9 अक्टूबर.

  • छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक.

  • जलियावाला बाग एक्सप्रेस 18, 20, 25 व 27 सितंबर और 4, 6, 11 व 13 अक्टूबर.

  • बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 21, 25 व 28 सितंबर और 2, 5, 9 व 12 अक्टूबर.

  • बनारस-रांची एक्सप्रेस 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29 व 30 सितंबर और 1, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 15 व 19 अक्टूबर.

  • अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर और 1 व 8 अक्टूबर.

  • उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 व 27 अक्टूबर और 4 व 11 अक्टूबर.

  • पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ सुपरफास्ट 20, 24 व 27 सितंबर और 1, 4, 8 व 11 अक्टूबर.

  • बनारस-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 सितंबर और 1, 8 व 15 अक्टूबर बनारस-बक्सर मेमू 20 सितंबर व 15 अक्टूबर तक.

  • बलिया-दादर स्पेशल 22, 24, 27 व 29 सितंबर और 1, 4, 6, 8, 11, 13 व 15 अक्तूबर.

  • गोरखपुर-दादर स्पेशल 21, 23, 25, 26, 28 व 30 सितंबर और 2, 3, 5, 7, 9, 10, 12, 14 व 16 अक्टूबर.

  • छपरा-जालना स्पेशल 22 व 29 सितंबर और 6 व 13 अक्टूबर.

  • बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल 21 व 28 सितंबर और 5 व 12 अक्टूबर.

  • बरौनी फेयर स्पेशल 19 व 26 और 3 व 10 अक्टूबर.

  • अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 व 25 सितंबर और 2 व 9 अक्टूबर.

  • ओखा-नहारलगुन स्पेशल 19 व 26 सितंबर और 3 व 10 अक्टूबर.

  • शब्दभेदी एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7, 14, 21 व 28 सितंबर और 5 व 12 अक्टूबर.

  • शार्ट टर्मिनेट बेगमपुरा एक्सप्रेस 11 सितंबर से 16 अक्टूबर तक सुलतानपुर से प्रस्थान और समाप्त होगी.

  • काशी महाकाल एक्सप्रेस 12,14,19,21,26,28 सितंबर और 3,5,10 व 12 अक्टूबर को सुलतानपुर से प्रस्थान एव समाप्त होगी.

  • वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 16,23,30 सितंबर, 7,14 अक्टूबर को सुलतानपुर तक आएगी और जाएगी.

  • शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 सितंबर से 16 अक्टूबर तक शिवपुर स्टेशन से आएगी व जाएगी.

  • मरुधर एक्सप्रेस 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक लखनऊ से प्रस्थान और समाप्त होगी.

  • वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक लोहता स्टेशन से किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की 32 जोड़ी गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है. अधिकांश ट्रेनें निर्धारित रूट के बजाय वाया अतरौलिया रोड, जौनपुर, शाहगंज के रास्ते जाएंगी. कुछ गाड़ियों को वाया प्रयागराज, सुलतानपुर अयोध्या के रास्ते चलाया जाएगा. इसी प्रकार वाया जीवनाथपुर, वाराणसी, जौनपुर व औड़िहार होकर कुछ ट्रेनों का दबाव कम किया जाएगा. कार्य पूरा होने के बाद रेल यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel