22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

up weather : उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू , 28 जिला में गरज बरस रहे बादल ,जानें अपने जिला में मौसम का हाल

up weather : यूपी में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र लखनऊ ने मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार 25 अप्रैल को पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 23 – 24 अप्रैल को कई स्थानों पर बारिश – गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं. कुछ स्थानों पर बिजली भी चमकेगी. लखनऊ और आसपास के जिला में घने बादल छाए हुए हैं. 25 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क लेकिन पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. 26 अप्रैल को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.वायु की दिशा उत्तर पश्चिमी व गति 04 से 14 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. अगले 48 घंटों के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. हालांकि अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान स्थिर रहने की संभावना है. इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.

इन 28 जिला में 24 घंटे तक गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र लखनऊ ने मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार 23 अप्रैल से की सुबह साढ़े आठ बजे से 24 अप्रैल की सुबह साढ़े आठ बजे तक 28 जिला में बारिश हो सकती है. बिजली – गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जिन जिला में हैं उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी,, प्रतापगढ़, सोनभद्र, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एस आर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मैनपुरी प्रयागराज और फतेहपुर हैं.

मौसम के कारण बाधित हो सकती है बिजली आपूर्ति

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र लखनऊ ने कुछ स्थानों पर थंडरस्टॉर्म, बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना जतायी है. इससे कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति की समस्या के साथ- साथ यातायात में व्यवधान आ सकता है. चेतावनी जारी की है कि यदि ऐसा होता है तो लोग अनावश्यक यात्रा से बचें. घर के अंदर रहें. यात्रा जरूरी हो तो सावधानी से ड्राइव करें. वहीं घर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें. मवेशियों को पेड़ों के नीचे नहीं बांधें. अन्य सावधानी भी बरतने को कहा गया है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel