24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव बोले-क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) में समाजवादी पार्टी को झटका लगा है. सपा मुखिया के खास मनोज पांडेय सहित 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. अब सपा का तीसरा प्रत्याशी हार की कगार पर है.

लखनऊ: राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) में पार्टी व्हिप के खिलाफ जाकर वोट करने वाले विधायकों के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्रवाई करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में ये बात कही. सपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के जितने भी साथी है, उनका कहना है ऐसे लोगों को दूर कर दीजिए. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ वोट डालने के लिए साहस की जरूरत है. सपा के मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडेय पर पूछ के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक कद्दावर लग रहे थे, लेकिन कद्दावर निकले नहीं ये बात समझ में आ गई है.

मैं किसी की अंतरआत्मा के बारे में नहीं जानता: अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने पल्लवी पटेल पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वो अभी तक आई नहीं है, मैं नहीं कह सकता कि वोट दिया होगा या नहीं. मैं किसी की अंतरआत्मा के बारे में नहीं जा सकता है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा के पक्ष में वोटिंग न करने वाले विधायकों को बारे में कहा कि किसी को सिक्योरिटी मिली होगी, किसी को धमकाया गया होगा. किसी के पुरानी मुकदमे होंगे, तो किसी को कोई बड़ा लाभ मिला होगा. सुनने में आया है कि पैकेज भी मिला है. ये पैकेज बड़ा था कि छोटा ये देखना होगा.

पेपर लीक पर कसा तंज
लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी की जनता देख रही है, क्या हो रहा है. क्या वो नौजवान जो दौड़ाए जा रहे हैं, जिन पर लाठी पड़ रही है, क्या वो भूल जाएंगे बीजेपी को. जो लाखों नौजवान परीक्षा देकर वापस घर लौटा, वह किराया कहां से लाया, खाने पीने का इंतजार कहां से किया, कैसे रहे, कैसे परीक्षा दी. इसके बाद पेपर लीक हो गया. उन्होंने सरकार पर पेपर लीक कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब पहले पेपर लीक हुआ थ, उसी समय ठोस कदम उठाया होता तो ऐसा नहीं होता.

आरओ एआरओ और 69000 शिक्षक भर्ती मामला भी उठाया
अखिलेश यादव ने प्रयागराज में आरओ एआरओ परीक्षा दोबारा कराने वाले अभ्यर्थियों पर लाठी चलाने के मुद्दा उठाया. वही कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती के नौजवान धरने पर बैठे हैं. न्याय की मांग को लेकर कितने सालों से इंतजार कर रहे हैं. अपना आरक्षण मांग रहे हैं. लखनऊ में बुलडोजर से गरीबों का घर उजाड़ा जा रहा है. ये लोग अपने क्षेत्र में जाएंगे तो जनता को कैसे फेस करेंगे. ये हम ही लोगों को नहीं फेस कर पा रहे हैं.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel