23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajya Sabha elections 2024 : राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को होगा घाटा, सपा को मिलेगी दो सीटों की बढ़त

यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से चार रिक्त हैं. इस तरह कुल 399 विधायक हैं. अंक गणित में बीजेपी गठबंधन के पास 277 और सपा-रालोद गठबंधन के पास 117 सीटें हैं. एक राज्यसभा सीट के लिए कुल 37 वोट की जरूरत है.

लखनऊ: चुनाव आयोग ने अप्रैल में रिक्त हो रही 56 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान की तिथि जारी कर दी है. इनमें से 10 सीटें यूपी की हैं. मतदान तिथि जारी होते ही बीजेपी व सपा में जोड़तोड़ शुरू हो गई है. खासबात ये है कि यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी को इस बार दो सीटों का नुकसान हो रहा है. बीजेपी के यूपी से इस समय नौ राज्यसभा सदस्य हैं. लेकिन संख्याबल में बदलाव के कारण इस बार वह 7 सदस्य ही राज्यसभा भेजने में सक्षम है.

वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी जिताने की स्थिति में है. पिछली बार वह सिर्फ जय बच्चन को राज्यसभा भेज पायी थी. यदि किसी पार्टी ने या फिर कोई निर्दलीय मैदान में उतरता है तो भी 11 प्रत्याशी मतदान में होंगे और वोटिंग कराने की स्थिति बन जाएगी.

Also Read: पुरानी पेंशन बहाली लोकसभा चुनाव में भी बनेगा बनेगा बड़ा मुद्दा, 04 फरवरी को रन फॉर ओपीएस

वर्तमान में बीजेपी गठबंधन के पास कुल 277 सीटें हैं. राज्यसभा चुनाव में एक सीट के लिए 37 वोट की जरूरत है. ऐसे में बीजेपी 7 सीटें जीत सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी की 108 और रालोद की 9 सीटें मिलाकर कुल 117 सीटें हो रही हैं. इस गणित से वह तीन सीटें जीत सकती है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से चार रिक्त हैं. इस तरह कुल 399 विधायक हैं. इसमें कांग्रेस के 2, सुभासपा के 6, जनसत्ता दल के दो, बसपा का एक विधायक है. इनमें से कांग्रेस का सपोर्ट समाजवादी पार्टी को मिल सकता है. क्योंकि वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.

इन सदस्यों का कार्यकाल हो रहा समाप्त

  • अशोक वाजपेई

  • अनिल अग्रवाल

  • सुधांशु त्रिवेदी

  • अनिल जैन

  • कांता कर्दम

  • सकलदीप राजभर

  • विजय पाल तोमर

  • हरनाथ सिंह यादव

  • जीवीएल नरसिम्हाराव

  • जया बच्चन

विधान सभा में सीटों की स्थिति

  • बीजेपी – 252

  • समाजवादी पार्टी- 108

  • अपना दल सोनेलाल- 13

  • रालोद – 9

  • सुभासपा – 6

  • निषाद पार्टी -6

  • कांग्रेस – 2

  • जनसत्ता दल – 2

  • बसपा – 1

Also Read: UP TGT की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी दें ध्यान, ग्रेजुएशन में इतना प्रतिशत से कम है नंबर तो नहीं बन पाएंगे टीचर

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel