24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या मतलब था मेरे पति पर इतनी लाठियां बरसाने का… जयंत सिंह की पत्नी चारु चौधरी का वीडियो वायरल

Chaudhary Jayant Singh Wife Charu Viral Video: रालोद प्रमुख चौधरी सिंह की पत्नी चारु चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कह रही हैं कि जयंत चौधरी पर बरसायी गई लाठियों का पूरा हिसाब पश्चिम उत्तर प्रदेश देगा.

RLD Chief Chaudhary Jayant Singh Wife Charu Viral Video: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख चौधरी जयंत सिंह की पत्नी चारु चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह जनता से जयंत सिंह पर बसायी गई लाठियों का हिसाब लेने की बात कर रही हैं. इस वीडियो को रालोद के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया है.

यूपी वोट की चोट से चौधरी साहब पर पड़ी लाठी का हिसाब देगा- रालोद

रालोद के ऑफिशियल ट्विटल हैंडल से जयंत सिंह की पत्नी चारु चौधरी के वायरल वीडियो को ट्वीट कर कहा गया है- उत्तर प्रदेश के 11 जिलों ने तो कल जवाब दे दिया, बाकी उत्तर प्रदेश भी वोट की चोट से जवाब देगा चौधरी साहब पर पड़ी हर लाठी का, किसानों पर हुए हर अत्याचार का.


Also Read: UP Election: जयंत सिंह का बड़ा चुनावी वादा, बोले- हमारी सरकार बनी तो पश्चिमी यूपी को देंगे हाईकोर्ट की बेंच
चारु चौधरी ने कहा- लाठियों का पूरा हिसाब पश्चिमी उत्तर प्रदेश देगा

वायरल वीडियो में चारू चौधरी कह रही हैं- क्या मतलब था मेरे पति पर इतनी लाठियां बरसाने की. गुंडा है वह… मवाली है… क्या गलती किया था जयंत चौधरी ने. ठीक है आप प्रशासन हैं, आप सरकार हैं, आपका मन चाहा तो आपने उन पर लाठियां बरसा दीं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन लाठियों का पूरा हिसाब पश्चिम उत्तर प्रदेश आपको देगा.

Also Read: UP Election 2022: EVM की खराबी पर जयंत चौधरी का तंज, बोले- युवा और किसान पूरे गुस्से में दबा रहे बटन
भाजपा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है- रालोद

रालोद के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इस वीडियो में कहा गया है- न कोई नियम कायदा, न कोई शासन प्रशासन… आधी रात को बिना नम्बर की गाड़ी से EVM का हेरा-फेरी की जा रही है. भाजपा के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई है, इन्हें पता चल गया है कि जनता अबकी इन्हें प्रदेश से साफ करने के मूड में है.


जिनके पसीने छूट रहे हैं, उनको पहाड़ों में वापस हम भेज देंगे- रालोद

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, आज रामपुर वालों ने भी अपने नेता के सिर पर हाथ रखकर बोल दिया कि ये गर्मी बरकरार रहेगी. ट्वीट में आगे कहा गया है, जिनके पसीने छूट रहे हैं उनको पहाड़ों में वापस हम भेज देंगे.


सपा और रालोद मिलकर लड़ रहे विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ रहे हैं. दोनों नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जयंत सिंह का लोगों से कहना है कि यह मानकर चुनाव लड़ना कि ये चुनाव कोई प्रत्याशी नहीं. बल्कि आप लड़ रहे हो या श्रद्धेय चौधरी अजित सिंह जी लड़ रहे हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel