24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपा ने बागी विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता, 7 में से 3 विधायकों पर क्यों गिरी गाज?

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीन विधायकों को निष्कासित कर दिया है. इन पर बीजेपी से नजदीकियां बढ़ाने और राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का आरोप है. चार अन्य बागी विधायकों को चेतावनी दी गई है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी (सपा) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए अपने तीन विधायकों को निष्कासित कर दिया है. बाहर किए गए विधायकों में राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं. सपा नेतृत्व का आरोप है कि इन विधायकों ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विरोधी विचारधारा का समर्थन किया और बीजेपी से नजदीकियां बढ़ाईं.

राज्यसभा चुनाव में हुई थी क्रॉस वोटिंग

फरवरी 2024 में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में इन तीनों विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी. इस वजह से बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को जीत मिली, जबकि सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन को हार का सामना करना पड़ा था. सपा के केवल दो उम्मीदवार, जया बच्चन और रामजीलाल सुमन, ही जीत सके थे. ऐसे में पार्टी की तरफ से करीब डेढ़ साल बाद इन बागी विधायकों पर कार्रवाई की गई है.

कुल 7 विधायकों ने किया था क्रॉस वोटिंग

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में सपा के कुल 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इनमें राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या भी शामिल हैं. हालांकि, पार्टी ने इन चारों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है. पार्टी नेतृत्व का कहना है कि इनके व्यवहार पर नजर रखी जा रही है, लेकिन कड़ा अल्टीमेटम दिया गया है.

विचारधारा के विपरीत की गतिविधियां अक्षम्य

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए इन तीनों विधायकों पर तंज भी कसा है. पार्टी ने कहा कि ये जहां भी रहें, विश्वसनीय रहें. इसके अलावा, अन्य विधायकों को चेतावनी भी दी है कि भविष्य में जन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों के लिए पार्टी में कोई भी जगह नहीं रहेगा. साथ ही पार्टी की मूल विचार के विपरीत की गतिविधियां अक्षम्य मानी जाएंगी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel