22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कौन जांच कमेटी होगी ‘ सुप्रीम ‘, अतीक-अशरफ मामले को लेकर सर्वोच्च अदालत में बहस जारी

गैंगस्टर से राजनेता बने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ की पुलिस्ट कस्टडी में मौत मामले को लेकर पूर्व आईपीएस व अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने देश की सर्वोच्च अदालत से स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है. कोर्ट अब 3 सप्ताह बाद मामले में सुनवाई करेगा.

लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से गैंगस्टर से राजनेता बने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ की पुलिस्ट कस्टडी में मौत मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है. सरकार को इस रिपोर्ट को पेश करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को यह आदेश माफिया और उसके भाई की हत्या के लिए विशेषज्ञों की स्वतंत्र जांच समिति गठित करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. योगी सरकार के गठन की साल 2017 से अब तक प्रदेश में 183 मुठभेड़ों की जांच की पर भी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ सुनवाई करेगी.

कोर्ट ने कहा हमने घटना टीवी पर देखी, पुलिस ने क्यों कराई परेड

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महाधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने देश की सर्वोच्च अदालत को याची की अपील को खारिज करने की मांग की. कोर्ट ने पूछा कि अतीक अहमद और उसके भाइ अशरफ को एंबुलेंस (पुलिस वाहन) से सीधे अस्प्ताल क्यों नहीं ले जाया गया. हमने घटना को टीवी पर देखा. अभियुक्तों (माफिया भाइयों) की परेड क्यों कराई गयी. इस पर मुकुल रोहतगी ने यूपी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग का गठन कर दिया गया है.

पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली स्वतंत्र समिति गठित करने की मांग

माफिया और उसके भाई की हत्या को राज्य पोषित अपराध बताते हुए पूर्व आईपीएस व अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सुप्रीम का दरवाजा खटखटाया है.लेटर पिटिशन दाखिल करके हुए सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि चर्चित मामले की सुप्रीम कोर्ट अथवा हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच करायी जाए. अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में घटना स्थल का दौरा भी किया था. सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग वाली इस याचिका पर कोर्ट अगले महीने सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने असद मामले में भी रिपोर्ट मांगी

13 अप्रैल को एसटीएफ ने झांसी में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अतीक अहमद के बेटे असद और उसके गुर्गे गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था. सरकार केा इस मामले में भी जवाब दाखिल करना है. 13 अप्रैल को प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज के अंदर अतीक अहमद और अशरफ को मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी.

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को नये सबूत मिले

चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को नये सबूत मिले हैं. प्रयागराज में माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की ससुराल से कई तस्वीरें मिली हैं. इसके साथ ही प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल, शाइस्ता परवीन, अतीक की बहन शेहला और उनके वकील के बीच कथित बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जब्त सामान में है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel