27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP chunav 2022: महिलाओं को पुरुष प्रत्याशियों के मुकाबले कम वोट मिले, यूपी विधानसभा चुनाव में भेदभाव

विधानसभा 2022 के चुनाव में विधायकों ने कुल मतदान के 47 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की है. जबकि महिला प्रत्याशियों को कुल मतदान के 20 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल हुई है. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने सभी सीटों पर वोट शेयर के आंकड़े गुरुवार को जारी किए हैं.

Lucknow: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ने महिला प्रत्याशियों के साथ भेदभाव भरा व्यवहार किया है. इस चुनाव में जो भी महिला प्रत्याशी जीतकर आई हैं, उन्हें कुल मतदान का 20 प्रतिशत के औसत से जीत हासिल हुई है. जबकि पुरुष प्रत्याशियों की जीत का औसत कुल मतदान का 47 प्रतिशत है. महिला प्रत्याशियों में से सिर्फ हाथरस से जीती बीजेपी की अंजुला सिंह माहौर हैं, जिन्हें 59 प्रतिशत के औसत से जीत हासिल हुई है.

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों के वोट शेयर के विश्लेषण के बाद यह खुलासा किया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में विधायकों ने कुल मतदान के 47 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की है. जबकि 2017 चुनाव में विधायकों ने कुल मतदान के 43 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की थी.

111 विधायक 50 प्रतिशत से अधिक वोटों से जीते

एडीआर के विश्लेषण पर नजर डालें तो पता चलता है कि 111 (28 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोटों से जीत हासिल की. 292 (72 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 प्रतिशत से कम वोटों से जीत हासिल की.

Also Read: UP MLC Election 2022: समाजवादी पार्टी ने मांगी निरक्षर, अशक्त, नेत्रहीन मतदाताओं की सूची, जांच की मांग
आधी आबादी को मात्र 47 सीटें

एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह के अनुसार 2022 के विधानसभा चुनावों में महिला प्रत्याशियों के प्रदर्शन की बात की जाये तो, 403 विधायकों में से 47 महिला विधायक हैं. इन 47 में से 5 महिला विधायकों ने 20 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की है. इन महिला विधायकों में से निर्वाचन क्षेत्र हाथरस से बीजेपी की अंजुला सिंह माहौर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 59 प्रतिशत वोट शेयर और 38 प्रतिशत के अंतर के साथ जीत हासिल की है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 205 में से 51 (25 प्रतिशत) आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है. वहीं 366 में से 103 (28 प्रतिशत) करोड़पति विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है.

आपराधिक मामले घोषित करने वाले 78 विधायक जीते

आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायक और उनकी जीत के अंतर की बात करे तो 205 में से 78 आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने साफ छवि वाले उपविजेताओं के विरूद्ध जीत हासिल की है. इन 78 में से 3 विधायकों ने 30 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की है. इन में से निर्वाचन क्षेत्र मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल ने 48 प्रतिशत के अंतर से जीत हासिल की है.

Also Read: UP Breaking News Live: यूपी में MLC चुनाव के लिए प्रचार का समय खत्म, 9 अप्रैल को 27 सीटों के लिए वोटिंग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel