24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी, स्कूल- अस्पताल, बस स्टैंड पर लगाना होगा मास्क, सीएम ने की समीक्षा

कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है. अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रोटोकॉल को प्रभावी बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये हैं.

लखनऊ. तेजी से बढ़ रहे कोविड को नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है.सार्वजनिक स्थानों पर मॉस्क का उपयोग करना होगा. मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना या अन्य दंड का भले ही प्रावधान नहीं किया है लेकिन बिना मॉस्क के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश हैं. स्कूल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल- मार्केट, अस्पताल सभी जगह मॉस्क लगाना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखने के आदेश दिये हैं.

अब तक कोविड पॉजिटिविटी दर 0.65 %

लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार करने की अपील की है. बच्चे, बीमार और बुजुर्ग लोगों को भीड़भाड़ से बचने को कहा है. डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और आईसीसीसी को तत्काल क्रियाशील करने के निर्देश हैं. प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दरअप्रैल में अब तक 0.65% रही है. लखनऊ में स्कूल प्रबंधन को कहा गया है सर्दी- जुकाम- बुखार आदि लक्षण वाले छात्रों को छुट्टी दी जाए. कक्षा में मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी रखनी होगी.

प्रदेश में 1791 एक्टिव केस, छह जिला में विशेष सतर्कता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति और उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ प्रदेश की स्थिति की समीक्षा में जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति घबराने की नहीं सतर्क और सावधान रहने की है. प्रदेश में 1791 एक्टिव केस हैं. लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और मेरठ जनपद में विशेष सतर्कता के निर्देश दिये हैं.

ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल- में वेंटिलेटर एक्टिव

सीएम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये हैं. अस्पतालों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी ऑक्सीजन प्लांट , अस्पताल- मेडिकल कॉलेजों में वेंटिलेटर एक्टिव करने के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिये हैं. वेंटिलेटर जहां हैं वहां एनेस्थेटिक की तैनाती की जायेगी. मॉक ड्रिल में जहां कमी मिली है उसे तुरंत दूर किया जायेगा. सभी जिला में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को तत्काल एक्टिव करने के निर्देश दिये हैं.

निकाय चुनाव में मतदान कार्मिकों को कोविड सुरक्षा किट मिलेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. चुनाव प्रचार और मतदान के बीच संक्रमण प्रसार की आशंका है. हर मतदाता की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव को कहा है कि वह राज्य निर्वाचन आयोग से संवाद कर उपाय कराएं. मतदान कार्मिकों को कोविड सुरक्षा किट भी उपलब्ध करायी जाए.

साल में पहली बार एक दिन में सबसे अधिक मरीज

राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोरोना के 97 मरीज सामने आए. साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोविड संक्रमितों की संख्कया दिन में सबसे अधिक है. अभी तक चिनहट में10, इन्दिरानगर में 16, अलीगंज में 13, एनके रोड 10, आलमबाग 17, सिल्वर जुबली 10, टूडियागंज- 3, सरोजनीनगर-13, गोसाईगंज 3, मलिहाबाद-1, इटौंंजा में 1 व्यक्ति कोविड से संक्रमित पाया गया है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel