22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी एमएलसी उपचुनाव: बीजेपी के पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह चुनाव जीते, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों के लिये सोमवार को मतदान था. विधानभवन के तिलक हॉल में सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरू हुई. इस चुनाव में बीजेपी की जीत तय थी लेकिन सपा ने उम्मीदवार उतार कर मतदान की स्थिति पैदाकर दी.

लखनऊ: यूपी विधान परिषद उपचुनाव में बीजेपी के पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को विजयी घोषित किया गया है. पद्मसेन चौधरी को 279 मत मिले हैं. मानवेंद्र सिंह को 280 वोट मिले. सपा से राम जतन राजभर और रामकरन निर्मल मैदान में थे. रामकरन निर्मल को 116 वोट मिले. वहीं राम जतन राजभर को 115 वोट मिले. सपा विधायक रमाकांत यादव, अब्बास अंसारी और इरफान सोलंकी जेल में होने के कारण वोट नहीं डाल सके. इसके अलावा सपा को मनोज पारस, बीएसपी के उमाशंकर सिंह ने वोट नहीं डाला. कांग्रेस ने भी स्वयं को इस चुनाव से दूर रखा था.


राजा भैया और ओम प्रकाश राजभर का वोट बीजेपी को

यूपी एमएलसी चुनाव में राजा भैया और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का वोट बीजेपी के खाते में गया. वहीं रालोद समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी नजर आयी. इस चुनाव में लोकसभा चुनाव के संभावित गठबंधन की दिशा भी तय कर दी है. कांग्रेस व बीएसपी ने सपा से दूरी बनाकर रखी है. ये दोनों सीटें बीजेपी एमएलसी लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के त्याग पत्र और बनवारी लाल के निधन के कारण खाली हुई थीं.

काम आयी सीएम योगी की रणनीति

निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप के बाद विधान परिषद उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति काम आई. 28 मई को नई दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन व बैठक के उपरांत सीएम सीधे लखनऊ पहुंचे और विधायकों से संवाद कर जीत का खाका तैयार किया. लक्ष्मण आचार्य के राज्यपाल बनने और बनवारी लाल के निधन से रिक्त हुई सीट पर मतदान हुआ था.

सिक्किम के राज्यपाल बनाए गये हैं लक्ष्मण आचार्य

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है.लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का कार्यकाल 2027 व बनवारी लाल का कार्यकाल 2028 तक था. दोनों सीटें फिर से भाजपा की झोली में आई हैं. नवनिर्वाचित सदस्य भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.

मुख्यमंत्री ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद पर हुए उपचुनाव में ट्रिपल इंजन सरकार के प्रत्याशी पद्मसेन चौधरी व मानवेन्द्र सिंह को जीत की हार्दिक बधाई दी औऱ उज्ज्वल कार्यकाल की मंगलकामना की है. सीएम ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप विजयी दोनों सदस्यों का लोकनिष्ठ आचरण, कर्मठता एवं अनुभव ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में सहायक होगा.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel