UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस बल को आने वाले महीनों में बड़ी मजबूती मिलने जा रही है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए 60,244 नए सिपाहियों का ट्रेनिंग अगले 13 महीनों में पूरा हो जाएगा. इसके बाद हर थाने में 25 अतिरिक्त सिपाहियों की तैनाती की योजना है. जानकारी देते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने इसे एक गेम चेंजर बताया है.
डीजीपी ने ट्रेनिंग की तैयारियों की समीक्षा की
शनिवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी राजीव कृष्ण ने ट्रेनिंग की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी एसपी, एसएसपी, बटालियन कमांडेंट और प्रशिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रशिक्षण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.
यह भी पढ़ें- पहले काटा, फिर पकड़ा, सांप को बोरी में लेकर इमरजेंसी पहुंचा घायल युवक
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक में पुलिस को मिली सफलता, 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी ट्रेनिंग में ले व्यक्तिगत रुचि
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि नव आरक्षक अगले 30-40 सालों तक उत्तर प्रदेश पुलिस और समाज के लिए निर्णायक भूमिका निभाएंगे. इसलिए जरूरी है कि उनके ट्रेनिंग में कोई कोताही न हो. वरिष्ठ अधिकारी प्रशिक्षण में व्यक्तिगत रुचि लें और उन्हें लीडरशिप का व्यवहारिक उदाहरण दें.
विशाखा कमेटी के गठन का दिया आदेश
DGP राजीव कृष्ण ने महिला प्रशिक्षण केंद्रों को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने सभी महिला प्रशिक्षण केंद्रों में विशाखा कमेटियों के गठन का आदेश दिया है, जिससे महिला प्रशिक्षुओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायतों का निष्पक्ष और त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा सके.
यह भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव से पहले OBC आयोग को मिली मंजूरी, अब नहीं होगी आरक्षण में गड़बड़ी