24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, भगदड़ में 20 यात्री घायल

UP News: यूपी के बरेली और कटरा स्टेशन के बीच अचानक पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह फैल गई. इससे यात्री ट्रेन से कूदने लगे. इस भगदड़ में यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

लखनऊ: यूपी (UP News) के शाहजहांपुर में हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में भगदड़ मच गई. यात्री बिना सोचे समझे कोच से कूदकर भागने लगे. इससे 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. इनमें से 7 यात्रियों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना रविवार सुबह आठ बजे बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच हुई. अफवाह के कारण ट्रेन को रोक दिया गया था. इसके बाद ही लोग कोच से कूदकर भागने लगे.

अग्निशमन यंत्र चलाने से फैली अफवाह

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के अनुसार कुछ शरारती तत्वों ने 13006 पंजाब मेल के जनरल कोच में रखा अग्निशमन यंत्र चला दिया था. इससे ट्रेन को रोक दिया गया. अचानक ट्रेन रुकने और आग लगने की अफवाह से यात्री कोच से कूदकर भागने लगे. जिस समय ट्रेन रुकी उसकी आधी बोगी नदी के पुल और आधी बाहर थी. कोच से कूदने के कारण यात्रियों को चोट आई है. कुछ घायलों को मौके पर फर्स्ट एड दिया गया. जांच में पता चला कि आग लगने की कोई घटना नहीं हुई तब ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. लेकिन इससे पहले आधा घंटे तक ट्रेन रुकी रही. लगभग 10.10 बजे के आसपास ट्रेन शाहजहांपुर पहुंची. वहां मौजूद रेलवे और आरपीएफ के जवानों ने घायल यात्रियों को ट्रेन से उतारा. उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Also Read: यूपी में 3 आईपीएस का तबादला, देखें लिस्ट

Also Read: काशी विश्वनाथ धाम में इस सोमवार नई व्यवस्था, जानें कैसे होंगे दर्शन

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel