23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: सीएम आवास के पास महिला ने लगाई आग, जनता दरबार में आई थी

UP News: सीएम आवास के पास उन्नाव की एक महिला ने आग लगा ली. महिला का नाम अंजलि जाटव बताया जा रहा है. पारिवारिक कारणों से उसने ये कदम उठाया है.

लखनऊ: हाई सिक्योरिटी एरिया में शामिल सीएम आवास के पास मंगलवार को उन्नाव (Unnao News) की एक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली. अचानक महिला को जलता देखकर वहां हड़कंप मच गया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला पर कंबल डालकर आग बुझाई. इसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया है. जहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है.

ससुराल वालों की प्रताड़ना से है परेशान

पुलिस के अनुसार उन्नाव (Unnao News) के पुरवा में छत्ताखेड़ा की रहने वाली अंजलि जाटव पत्नी देशराज मंगलवार को अपने बच्चे के साथ सीएम आवास जनता दरबार में आई थी. सीएम आवास से कुछ दूरी पर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के गेट के सामने उसने बच्चे को सड़क के किनारे बैठा दिया. फिर बैग से कोई ज्वलनशील पदार्थ निकालकर अपने ऊपर डाला और आग लगा ली. आग लगते ही वो चीखने-चिल्लाने लगी. सीएम आवास के आसपास तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी आग बुझाई और अस्पताल पहुंचाया.

पति व देवर को जेल भेजा गया

इंस्पेक्टर गौतमपल्ली वेद प्रकाश किे अनुसार महिला ने कुछ समय पहले दहेज प्रताड़ना का मुकदमा अपने पति व ससुराल वालों पर दर्ज कराया था. उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा गया था. वहीं उन्नाव से पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने जनता दर्शन और जिलाधिकारी महोदय के तहसील दिवस में उपस्थित होकर कार्रवाई न होने की बात कही थी. जिस पर जिलाधिकारी उन्नाव ने संबंधित पुलिस अधिकारी और उपजिलाधिकारी पुरवा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था.

एक साल का बच्चा भी है

इसके बाद महिला के पति और देवर को उप जिलाधिकारी पुरवा के न्यायालय में 5 अगस्त को पेश किया गया था. उप जिलाधिकारी पुरवा ने दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए महिला की प्रताड़ना के आरोप में पति और देवर को जेल भेज दिया था. महिला के साथ एक साल का बच्चा भी होने की जानकारी हुई है. उसकी देखभाल के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel