24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Nikay Chunav: आरएलडी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, जानें किन नामों पर जताया भरोसा

UP Nikay Chunav: आरएलडी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें 12 नाम शामिल है. बता दें कि इस बार निकाय चुनाव समाजवादी पार्टी और रालेद गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे है.

UP Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. सपा ने मेयर पद के लिए 6 नामों की सूची जारी की है. वहीं आरएलडी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें 12 नाम शामिल है. सूची के अनुसार RLD ने 7 महिलाओं को टिकट दिया है. बता दें कि इस बार निकाय चुनाव समाजवादी पार्टी और रालेद गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे है. आइए जानते हैं RLD ने किस प्रत्याशी को कहां से टिकट मिला है.

इन्हें मिला मेयर पद के लिए टिकट

शामली से विजय कुमार कौशिक को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बनत शामली से कुसुम आरएलडी प्रत्याशी बनीं है. धनौरा अमरोहा से सचिन कुमार सैनी RLD प्रत्याशी है. पाकबड़ा से नासिर हुसैन आरएलडी प्रत्याशी है. किठौर से रिहाना आरएलडी प्रत्याशी बनीं. इसके बाद जानसठ से आबिद हुसैन आरएलडी प्रत्याशी है. सिसौली से नीरज आरएलडी प्रत्याशी है. जेवर से औरंगजेब अली आरएलडी प्रत्याशी है. वहीं मुरादनगर से सलमा को टिकट दिया है. अछरेना से ओमवती सिंह मैदान में है. नंदगांव से मंजू देवी को आरएलडी ने टिकट दिया है. ननौता से अस्मा खातून आरएलडी प्रत्याशी बनीं है.

Undefined
Up nikay chunav: आरएलडी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, जानें किन नामों पर जताया भरोसा 3
Also Read: UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी ने छह सीटों पर मेयर प्रत्याशी किये घोषित, आगरा-गाजियाबाद में महिला प्रत्याशी RLD ने इन नामों पर जताया भरोसा

सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही RLD उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की है. RLD ने अपने प्रभाव वाले सीट मथुरा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद, बिजनौर, मेरठ, आगरा, अमरोहा, मुराबादाबाद और गौतमबुद्धनगर की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. वहीं रालोद की पहली लिस्ट में मुस्लिमो की अच्छी भागेदारी दिख रही है. 31 में से 16 सीटों पर पार्टी ने मुस्लिमों को टिकट दिया है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel