22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP सांसद बृजभूषण सपा की तारीफ में बोले, अखिलेश का मिला साथ,कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पर साजिश का आरोप

भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India ) के प्रमुख एवं भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के पीछे कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा की साजिश बताया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की इस मामले में भूमिका की तारीफ की है.

लखनऊ. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख एवं भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के पीछे कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा का हाथ बताया है . उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कल (शनिवार) बजरंग पूनिया ने उनसे (बृजभूषण शरण सिंह) सवाल किया था कि हमको कैसे पता चला कि आरोप लगाने वाली पहलवान एक ही अखाड़े की हैं. हमको (बृजभूषण शरण सिंह) ही नहीं पूरी दुनिया को पता है कि महादेव रेसलिंग एकेडमी की सारी लड़कियां हैं. जिसके सबकुछ कर्ताधर्ता संरक्षक दीपेंद्र हुड्डा हैं. भाजपा सांसद ने धरना देने वाले पहलवानों पर कार्रवाई इस आधार पर करने को कहा है कि रेलवे के कर्मचारी होकर भी वह पीएम मोदी की बुराई कर रहे हैं.

आरोप लगाने वालों को दीपेंद्र हुड्डा का संरक्षण

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख दावा किया कि हरियाणा के 90 प्रतिशत खिलाड़ी और उनके अभिभावक डब्ल्यूएफआई पर भरोसा करते हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर केवल एक कुश्ती परिवार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आरोप लगाने वाली लड़किया कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा द्वारा संरक्षित अखाड़े से हैं. उन्होंने कहा, ‘जंतर मंतर से न्याय नहीं मिलता है. यदि आप न्याय चाहते हैं तो आपको पुलिस, न्यायालय के पास जाना होगा. उन्होंने अब तक ऐसा कभी नहीं किया. अदालत जो भी फैसला करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.

अखिलेश मुझे बचपन से जानते हैं, यूपी के पहलवान समाजवादी

जंतर-मंतर पहलवानों को धरना प्रदर्शन को समर्थन देने वालों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम नहीं है. इस सवाल के जवाब में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव सच्चाई को जानते हैं. वह मुझे बचपन से जानते हैं. हम उनको बचपन से जानते अैं. WFI प्रमुख और भाजपा सांसद ने कहा कि यूपी में जो पहलवानी करते हैं वह ज्यादातर बच्चे समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले परिवार से हैं. और वो मुझे प्यार से नेताजी कहते हैं. वे बताते हैं कि नेता जी(बृजभूषण शरण सिंह) कैसे है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel