23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश, कांवड़ यात्रा में बाधा डालने वालों पर कसेगा शिकंजा

Kanwar Yatra 2025: सावन महीने की कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और CCTV से निगरानी, श्रद्धालुओं की सुविधा, और विघ्न डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

Kanwar Yatra 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन महीने में आयोजित कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त रुख अपनाया है. सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने साफ कहा कि यात्रा में किसी भी प्रकार का विघ्न डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और CCTV से निगरानी

सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने खुफिया तंत्र को पूरी तरह सक्रिय रहने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी तरह की घुसपैठ या उपद्रव की आशंका को समय रहते रोका जा सके.

श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई, पेयजल, भोजनालय, चिकित्सा, शौचालय और विश्रामालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की प्रभावी तैनाती की जाए.

खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान

सीएम योगी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया कि खानपान सामग्री की गुणवत्ता और शुद्धता की नियमित जांच हो. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर जरूरी सूचनाएं प्रचारित की जाएं और शिव भजनों का प्रसारण सुनिश्चित हो. साथ ही श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा कराने की व्यवस्था भी की जाए.

आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी

उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख स्थलों पर चिकित्सा शिविर, प्राथमिक उपचार केंद्र और एम्बुलेंस सेवाएं पूरी तरह से सक्रिय रहें. अंत में सीएम योगी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे श्रद्धा, मर्यादा और अनुशासन के साथ यात्रा करें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel