24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल की सुविधाएं देख अमेरिका और इजरायल वाले भी दंग

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के इलाज के लिए एम्स दिल्ली और आईएमएस बीएचयू के एक्सपर्ट तैनात किए गए है. माइनर इंजरी के ऑपरेशन 4000 और 12 के मेजर ऑपरेशन किए गए हैं. यहां की सुविधा देखकर विदेशी भी दंग हैं.

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में इस बार केवल आस्था ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का भी अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. महाकुंभ नगर में अस्थायी हॉस्पिटल की जो व्यवस्था की गई है, उसने न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से आए श्रद्धालुओं को भी चकित कर दिया है. अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल जैसे देशों के नागरिकों ने यहां की चिकित्सा सेवाओं को दुनिया में सबसे बेहतरीन करार दिया. उन्होंने सेंट्रल हॉस्पिटल के रिकॉर्ड बुक में बाकायदा लिखा है कि योगी सरकार ने प्रयागराज में जो कर दिखाया, वैसा अब तक दुनिया के किसी देश में नहीं देखा गया. महाकुंभमें सोमवार की शाम तक कुल साढ़े सात लाख से अधिक श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है. इसमें एम्स दिल्ली और आईएमएस बीएचयू के एक्सपर्ट की भी प्रमुख भूमिका है.

विदेशी श्रद्धालुओं ने की तारीफ

महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाज करा चुके यूके के कैटेनियन डेविडसन ने कहा कि इतनी शानदार चिकित्सा सुविधाएं पहली बार किसी अस्थायी अस्पताल में देखी हैं. अपने देश में भी अस्थायी अस्पतालों में इतनी बेहतर व्यवस्थाएं कभी नहीं देखीं. यह तो पूरी तरह से स्थायी लगता है. इसी तरह इजरायल के डाइटेच ने कहा कि सेंट्रल हॉस्पिटल समेत महाकुंभनगर के सभी चिकित्सा केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. हर मरीज की यहां पर गहन जांच हो रही है. जो बेहद प्रभावशाली तरीके से की जा रही है.

योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की दुनिया में मिसाल

लंदन के नेकेल ने आईसीयू प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ पांडेय और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे भाई का समय पर इलाज कर हमें पूरी तरह संतुष्ट किया गया. भारत की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं हमें यहीं महाकुंभ में देखने को मिली हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ने महाकुम्भनगर की स्वास्थ्य व्यवस्था को बहुत ही प्रभावशाली करार दिया है. उनका कहना था कि इस सेंट्रल हॉस्पिटल के जरिए ही दुनिया के सबसे बड़े आयोजन की सार्थकता साबित हुई है.

ये भी पढ़ें : भीड़ से परेशान बिहार के लड़कों ने खोजा आइडिया, इस रास्ते प्रयागराज पहुंच किया कुम्भ स्नान

भारतीय श्रद्धालु भी संतुष्ट

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के जज अनिमेष गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार ने जिस तरह एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की है, वह काबिले तारीफ है. दिल्ली से आए वासु ने बताया कि मैं परिवार के साथ महाकुंभनगर में संगम स्नान के लिए आया था. यहां अचानक तबीयत खराब हो जाने से पूरा परिवार परेशान हो गया. इसके बाद लोगों ने सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टरों को दिखाने की सलाह दी. जैसे ही हम सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे, वहां के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने तुरंत हमारी जांच की और इलाज करने के बाद दवाएं उपलब्ध कराईं. आराम मिलने के बाद हम वापस लौटे. महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो इंतजाम किए हैं, वैसा पूरे देश में कोई और नहीं कर सकता.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel