24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025 : भीड़ के डर से बंद किया रेलवे स्टेशन, अखिलेश यादव बोले- कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे

Mahakumbh 2025 : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. ये लोग कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे.

Mahakumbh 2025 : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,” महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गयी है. सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है नाकि बंदी या पाबंदी. जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी वैसे ही स्टेशन बंदी से भी होगी.”

उन्होंने कहा, ”प्रभुत्ववादी बीजेपी के लोग आम जनता के दुख में अपना सुख ढूंढते हैं. बाकी सरकारें तो जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं, लेकिन बीजेपी का डबल इंजन, ‘ट्रबल इंजन’ बनकर ऐसे काम खुद करता है जिससे जनता के दुख-दर्द बढ़ें और जनता अपने में ही उलझी रहे जिससे भाजपाई भ्रष्टाचार की ओर किसी का ध्यान न जाए पाए. आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?”

बीजेपी ने महाकुंभ को बनाया अपने प्रचार का माध्यम : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रयागराज महाकुंभ को अपने प्रचार का माध्यम बनाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के इंतजाम का दावा करने वाली सरकार ने इसकी तैयारी ठीक ढंग से नहीं की. यादव ने कहा, ”बीजेपी सरकार ने महाकुंभ का इंतजाम करने के बजाय सिर्फ अपना प्रचार किया. इवेन्ट मैनेजमेंट की कंपनियों को लगाकर बड़े-बड़े चेहरों को बुलाया. इसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु संगम पहुंचे. सरकार ने सौ करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का इंतजाम का दावा किया था लेकिन कुंभ की ठीक ढंग से तैयारी नहीं की.”

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: ट्रेनें फुल, सड़कों पर जनसैलाब, 17 फरवरी को 1.35 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, Photos

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel