24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025 : संगम में महाशिवरात्रि स्नान के लिए खास व्यवस्था, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 स्नान के अंतिम चरण के लिए 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था योगी सरकार ने की है. पश्चिमी क्षेत्र से अतिरिक्त बसें प्रयागराज की ओर चलेंगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बसों को चलाया जा रहा है.

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ-2025 मेला के अंतिम चरण को सफल बनाने की तैयारी चल रही है. इस क्रम में योगी सरकार 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि करेगी. इन बसों को क्षेत्रवार चलाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं मिल सके. सरकार ने महाकुंभ में पहुंच रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बसों को बढ़ाने का फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान और 20 से 28 फरवरी, 2025 के लिए 1200 बसें रिजर्व में रखी गई है. इससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें भी चल रही हैं. उन्होंने निर्देश दिये है कि अधिकारियों/उपाधिकारियों की ड्यूटी का निर्धारण किया जाए और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाये जिससे बसों ठीक ढंग से चल सके.

06 क्षेत्रों को आवंटित की गईं बसें

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 06 क्षेत्रों यथा सहारनपुर, मेरठ, गाज़ियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ से यात्रियों की संख्या के अनुमान को देखते हुए प्रयागराज के लिए 25 बस रोज चलाई जाए. इससे पूर्वान्चल के जिलों से आने वाले अतिरिक्त भीड़ को बसों की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या एवं देवीपाटन क्षेत्र द्वारा मेला संचालन से इतर संचालित बसों को अधिकतम 300 किमी तक में ही संचालित किया जाये, जिससे की जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत मेला क्षेत्र में भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें पैक, ट्रेनों की आक्युपेंसी 250 प्रतिशत के पार, टूटे सारे रिकॉर्ड

26 फरवरी को ही समाप्त होगा महाकुंभ

इन दिनों सोशल मीडिया पर अफवाह फैली है कि प्रयागराज महाकुंभ की तारीख को बढ़ा दिया गया है. लेकिन प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने ऐसी अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यह केवल अफवाह है. महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी किया जाता है. 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही इसका समापन होगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel