26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025 : संगम में महाशिवरात्रि स्नान के लिए रेलवे ने की खास व्यवस्था, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

Mahakumbh 2025 : 20 से 28 फरवरी, 2025 के लिए 1,200 बसें रिजर्व रखी गई है. रेलवे ने भी खास व्यवस्था की है. मेले के अंतिम चरण की तैयारी पुख्ता की गई है.

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले के अंतिम चरण को सफल बनाने में प्रशासन लग गया है. रेलवे भी यात्रियों की सुविधा के लिए कदम उठा रहा है. इस क्रम में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अंतिम सप्ताह के दौरान तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या की संभावना के मद्देनजर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए गए हैं. रेलवे ने विभिन्न स्टेशन पर ऐसे समय में ये ‘होल्डिंग एरिया’ (यात्रियों के ठहरने के लिए स्थान) बनाये हैं, जब नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को भगदड़ मच जाने से 18 लोगों की मौत हो गई थी.

रेल मंत्रालय ने बयान जारी किया है. इसमें यात्रियों से सहयोग करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है. मंत्रालय ने बताया कि रेलवे ने उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं. ये ‘होल्डिंग एरिया’ प्लेटफॉर्म के बाहर बनाए गए हैं. इससे यात्रियों को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिलेगी.

ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के समय पर प्लेटफॉर्म मिलेगी एंट्री

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यात्रियों को उनकी ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के समय पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य भीड़ को मैनेज करना और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना है.’’ इसमें कहा गया कि उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद, आनंद विहार, नयी दिल्ली, अयोध्या धाम और बनारस में बड़े पैमाने पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने भी बनारस, सिवान, बलिया, देवरिया, छपरा और गोरखपुर में ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं.

1200 अतिरिक्त बसें चलाएगी योगी सरकार

अंतिम दिनों में मेले के सफल संचालन के लिये प्रदेश सरकार 1200 अतिरिक्त बसें चलाएगी. सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, इन बसों का क्षेत्रवार आबंटन किया गया है. ऐसा इसलिए ताकि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान और 20 से 28 फरवरी, 2025 के लिए 1,200 बसें रिजर्व रखी गई हैं. इससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel