24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025 : स्नान करने वाली महिलाओं के वीडियो अपलोड करता था चंद्र प्रकाश, गिरफ्तार

Mahakumbh 2025 : गुजरात पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक महाकुंभ में स्नान करने वाली महिलाओं के वीडियो अपलोड करने वाला निकला.

Mahakumbh 2025 : गुजरात के अस्पतालों में महिलाओं की डॉक्टर जांच के वीडियो अपलोड करने के आरोप में पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने वाली महिलाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे. साइबर अपराध (अहमदाबाद) पुलिस उपायुक्त लवीना सिन्हा ने मीडिया को यह जानकारी दी.

लवीना सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निवासी चंद्र प्रकाश (आरोपी) ने कुछ महीने पहले ‘सीपी मोंडा’ नामक एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था. आरोपी ने इस चैनल पर महाकुंभ में स्नान कर रहीं महिला तीर्थयात्रियों के वीडियो अपलोड किए थे. उन्होंने बताया कि चंद्र प्रकाश को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था, उसके साथ महाराष्ट्र के लातूर और सांगली से प्रज्वल तैली और प्रज पाटिल को भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : संगम में महाशिवरात्रि स्नान के लिए रेलवे ने की खास व्यवस्था, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

‘टेलीग्राम’ पर शेयर किए थे आपत्तिजनक वीडियो

सिन्हा ने बताया कि आरोपियों ने राजकोट में स्थित एक अस्पताल में रिकॉर्ड किए गए महिला मरीजों के आपत्तिजनक वीडियो पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘टेलीग्राम’ पर शेयर किए थे. उन्होंने बताया, ‘‘तैली और पाटिल ने हैकर से महिला मरीजों के वीडियो हासिल किए थे, जबकि चंद्र प्रकाश ने अन्य यूट्यूब चैनल से वीडियो डाउनलोड किए थे. हाल ही में उन्हें अपने चैनल पर अपलोड किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्या था?

लवीना सिन्हा ने बताया कि हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या चंद्र ने भी पैसे कमाने के उद्देश्य से वीडियो शेयर किए थे. महाराष्ट्र के इन दोनों लोगों का चंद्र प्रकाश से कोई संबंध नहीं है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो (सीसीटीवी वीडियो) में महिला मरीज अस्पताल के एक बंद कमरे में महिला डॉक्टर से जांच करवाते हुए या एक नर्स द्वारा इंजेक्शन लगवाते हुए नजर आ रही हैं. पुलिस जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो राजकोट स्थित पायल मैटरनिटी होम के सीसीटीवी फुटेज का था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel