22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में वसंत पंचमी के दिन विशेष अमृत स्नान, जानें कैसी है तैयारी

Mahakumbh Mela 2025 : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बसंत पंचमी पर जीरो एरर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. प्रयागराज दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने बसंत पंचमी अमृत स्नान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को बेहतर बनाने पर मुख्यमंत्री ने जोर दिया.

Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में वसंत पंचमी के दिन विशेष अमृत स्नान का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर जोरों पर तैयारियों चल रहीं हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमृत स्नान पर्व ‘बसंत पंचमी’ के अवसर पर व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को प्रयागराज में बसंत पंचमी की तैयारियों की समीक्षा सीएम ने की. उन्होंने निर्देश दिए कि बसंत पंचमी के अवसर पर पूज्य अखाड़ों की पारंपरिक शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से कर ली जाएं. पूज्य संतगण हों, कल्पवासी हों, देश भर से आए श्रद्धालु हों या देसी-विदेशी पर्यटक, हर एक की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए. शोभायात्रा का रूट और समय हो या सामान्य स्नानार्थियों के आवागमन का मार्ग, हर बिंदु पर पुख्ता कार्ययोजना होनी चाहिए. किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.

पार्किंग स्पेस को बढ़ाया जाए : सीएम योगी

मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में बैठक आयोजित की गई. इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्किंग स्पेस को बढ़ाया जाए और ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि संगम स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े. उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण स्थलों पर एसपी लेवल के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए. देश और दुनिया महाकुंभ की व्यवस्थाओं और इसकी भव्यता की तारीफ कर रही है. हर कोई प्रयागराज संगम आने को उत्सुक है. यह भाव सतत् बना रहे, इसके लिए सभी को अपना योगदान देना होगा.

प्रमुख स्नान पर्वों पर पब्लिक को बहुद अधिक पैदल न चलना पड़े: मुख्यमंत्री योगी

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिन सेक्टर्स में कतिपय समस्याएं हैं, वहां सीनियर अधिकारी स्वयं विजिट करें. टीम लीडर अच्छा होना चाहिए. विपरीत परिस्थितियों में भी चुनौतियों का सामना करने की आदत डालें. यदि आवश्यक हो तो पुलिस की काउंसिलिंग करें, लेकिन पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए. फोर्स को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास फोर्स की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ को लेकर लोगों में उल्लास है. बहुत दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. गांव-गांव से लोग आ रहे हैं. प्रदेश सरकार ने बहुत पहले से इसको लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की हैं. 4-6 लेन की सड़कें बनाई गई हैं. पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. यदि पार्किंग कम लगती है तो आसपास के किसानों से जमीन लेकर वहां पार्किंग की स्पेस बढ़ाना सुनिश्चित करें. किसी भी स्थिति में प्रमुख स्नान पर्वों पर पब्लिक को बहुद अधिक पैदल न चलना पड़े.

ये भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ में बिहार के मृतकों की संख्या पहुंची 16, सिर्फ गोपालगंज के इतने लोगों की मौत

2 और 3 फरवरी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त किया जाए, कहीं भी जाम की स्थिति न बनने दें. सीनियर अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाएं, जो टीम के साथ वहां हर वक्त मौजूद रहें. उनके लिए वहीं पर टेंट और खाने पीने की व्यवस्था की जाए. कहीं भी भीड़ एक-दूसरे को क्रॉस करती नजर न आए. इसके अलावा दो अधिकारी कंट्रोल रूम से व्यवस्था की निगरानी करें. बाकी अधिकारी बॉर्डर,शहर और मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें. उन्होंने कहा कि आगामी 2 और 3 फरवरी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा. प्रमुख स्नान पर्वों और उसके पहले और बाद में किसी तरह का कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं लागू होगा. मुख्यमंत्री ने क्राउड मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमें सभी स्थलों पर क्रॉस मूवमेंट को रोकना होगा. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बसों को तिरछा या बेतरतीब खड़ा होने दें, इससे जाम की स्थिति पैदा होती है. लोगों की आवाजाही बाधित नहीं होनी चाहिए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel