22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh Mela 2025 : तड़के 3 बजे से ही वॉर रूम में डटे सीएम योगी, त्रिवेणी संगम में आस्था का जनसमुद्र उमड़ा

Mahakumbh Mela 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर पैनी नजर है. साधु संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान उनका है. सोमवार को त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए आस्था का जनसमुद्र उमड़ पड़ा.

Mahakumbh Mela 2025 : बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अलर्ट हैं. अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए तड़के साढ़े तीन बजे उन्होंने अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की. डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से वे लगातार अपडेट ले रहे हैं. सीएम आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. सोमवार को त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए आस्था का जनसमुद्र उमड़ता नजर आया.

वॉर रूम में मुख्यमंत्री की पैनी नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो. सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh Amrit Snan Photo: हाथ में गदा और त्रिशूल लेकर बसंत पंचमी पर अमृत स्नान

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्नान स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे करें. साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता को बढ़ाने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के संगम में स्नान का लाभ मिल सके.

महाकुंभ में सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम कि परिंदा भी पर न मार सके

बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर सोमवार को त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए आस्था का जनसमुद्र उमड़ पड़ा. महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर करोड़ों श्रद्धालु देर रात से ही पुण्य की कामना के साथ संगम की रेत पर जमा होने लगे. हर-हर गंगे, बम बम भोले और जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा. सीएम योगी के विशेष निर्देश पर सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम रहे कि परिंदा भी पर न मार सके. यहां डीआईजी और एसएसपी खुद मैदान में उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे.

62 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया

महाकुंभ में सुबह 8 बजे तक 62 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel