Meerut Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला जेल में नशे के लिए तड़प रहे हैं. दोनों आरोपियों को नशे की इतनी बुरी लत है कि उन्होंने जेल के अंदर ही गांजा और मॉर्फिन जैसे नशीले पदार्थों की मांग शुरू दी है. जेल में उनकी मांगें पूरी न होने पर दोनों ने खाने तक से मना कर दिया है. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है.
जेल में बिना गांजे के बेचैन हुए साहिल और मुस्कान
मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को हत्या के आरोप में मेरठ जिला जेल में भेजा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, जेल अधिकारियों ने बताया, दोनों ड्रग्स की लत से ग्रस्त हैं. साहिल को जहां पुरुष बैरक में रखा गया है, वहीं मुस्कान को महिला बैरक में. दोनों को इतनी गंभीर लत है कि उन्होंने अपने-अपने बैरक में हंगामा करना शुरू कर दिया है, जिसके कारण जेल प्रशासन को सुरक्षा का खास ख्याल रखना पड़ रहा है, ताकि खुद या किसी और को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचा सकें.
साहिल और मुस्कान को नशा मुक्ति केंद्र में भेजा गया
मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला दोनों को जेल प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है. दोनों का इलाज नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा है. गिरफ्तार करने के बाद जब दोनों को मेरठ के जेल में भेजा गया, तब पहली ही रात मुस्कान की हालत गंभीर हो गई. डॉक्टरों ने जब उनका इलाज शुरू किया, तब पाया कि उन्हें ड्रग्स के हाई डोज लेने की लत है, जिसके कारण उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही है. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत में सुधार के लिए कम से कम 10 या ज्यादा दिन का भी समय लग सकता है.
यह भी पढ़े:Meerut Murder: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान