23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

101 लीटर गंगाजल दांतों से खींचते नजर आए ‘भोले के दीवाने’, सिर्फ ये है मन की मुराद

Kanwar Yatra 2025: सावन में मेरठ के रुतबा गुर्जर उर्फ भोला पहलवान 101 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ को दांतों से खींचते हुए हरिद्वार से मेरठ तक यात्रा कर रहे हैं. उनकी मांग है कि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए.

Kanwar Yatra 2025: सावन माह में जहां लाखों शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर बाबा भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. इसी बीच एक एक शिवभक्त ऐसा भी है जो अपनी भक्ति और संकल्प को अनोखे अंदाज में निभा रहा है. मेरठ जिले के छत्रीगढ़ गांव निवासी रुतबा गुर्जर उर्फ भोला पहलवान नामक कांवड़िया 101 लीटर गंगाजल की बुग्गीनुमा कांवड़ को अपने दांतों से खींचकर यात्रा कर रहा है.

हरिद्वार से शुरू की थी यात्रा

रुतबा गुर्जर ने 29 जून को हरिद्वार के हर की पौड़ी से कांवड़ उठाई थी. वे रोज करीब 10 किलोमीटर की यात्रा तय कर रहे हैं और 23 जुलाई को मेरठ पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पित करेंगे. उनके साथ लगभग 9 लोगों की टीम भी चल रही है.

यह भी पढ़ें- ज्योति मौर्या याद हैं न! पति ने मांगा गुजारा भत्ता, हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिना कारण अलग रह रही पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता

गौ माता को मिले राष्ट्र माता का दर्जा

रुतबा गुर्जर की इस अनोखी यात्रा के पीछे उनकी एक खास मांग है. उनकी मनोकामना गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाने की है. उनका कहना है कि यही उनकी भक्ति है और यही उनकी प्रार्थना. वे यह यात्रा इसी उद्देश्य से कर रहे हैं.

कोई दिक्कत नहीं, सरकार दे अन्य मुद्दों पर ध्यान

रुतबा गुर्जर ने बताया कि उन्हें यात्रा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही. रास्ते में सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं मिल रही हैं. हालांकि, उन्होंने अपील की कि सरकार को गौ रक्षा और गोमाता के सम्मान पर भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.

दांतों से खींचते हैं गाड़ियां भी

रुतबा ने बताया कि वे इससे पहले फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और कैंटर जैसी भारी गाड़ियां भी दांतों से खींच चुके हैं और दांतों से ही 50 किलो वजन उठाकर 1 किलोमीटर तक चलने का लक्ष्य भी उन्होंने पूरा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि हम बजरंग दल के चीते हैं. 24 घंटे सेवा में लगे रहते हैं. कोई दिक्कत नहीं है, बस चाहते हैं कि गौ माता को उचित सम्मान मिले.

यह भी पढ़ें- ‘सत्ता से दूर सपा ऐसे तड़प रही जैसे मछली बिना पानी के…’ डिप्टी सीएम केशव का तंज, PDA का बताया नया फॉर्मूला

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel