Meerut News: मेरठ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक किशोरी से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि उसी वार्ड में मौजूद एक मरीज के तीमारदार ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मौका पाकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय किशोरी को 20 जून को पैर की सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान वार्ड में उत्तराखंड के काशीपुर निवासी मोहित नामक युवक भी भर्ती था. आरोप है कि मोहित के भाई रोहित ने मौका पाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें- ‘आप स्कूल में एडमिशन करवा दो…’ नन्हीं बच्ची ने सीएम योगी से की भावुक अपील, देखें वीडियो
विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी
किशोरी की मां ने बताया कि घटना की रात उनकी बेटी शौचालय गई थी, जहां आरोपी रोहित ने उसके साथ जबरदस्ती की और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. डर के चलते पीड़िता ने दो दिन तक किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन रविवार शाम उसने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता की मां ने मेडिकल थाने में शिकायत दी.
पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले को लेकर मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमायर यादव ने बताया कि आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ड्यूटी में तैनात अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.