23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद से पहले गोकशी गिरोह पर शिकंजा, पुलिस मुठभेड़ में तीन तस्कर धराए

Meerut News: तीनों तस्करों के खिलाफ पहले भी गौ हत्या अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. मौके से एक देसी पिस्तौल और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है.

Meerut News: मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन संदिग्ध गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को हुई, जब लाडपुरा गांव के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी शोएब गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गायों के कटे सिर मिलने के बाद शुरू हुई जांच

पुलिस के अनुसार, एक जून को गोकुल धाम सोसाइटी के पास एक खाली प्लॉट में दो गायों के कटे हुए सिर मिलने की घटना के बाद से आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई थी. गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान शोएब, अब्दुल अहद और शाजिद के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान तीनों तस्करों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस दौरान तस्करों ने पुलिस को बताया कि पहले वे छुट्टा पशुओं को बेहोश करते थे, फिर हत्या करके मांस को बेचने का काम करते थे.

यह भी पढ़ें- डिफेंस मिनिस्टर को समर्पित आम की नई किस्म, राजनाथ सिंह के नाम पर रखा गया नाम

यह भी पढ़ें- “इज्जत” के लिए मां बनी जल्लाद, गले काटकर उतारा मौत के घाट

पहले से दर्ज हैं गंभीर धाराएं

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों तस्करों के खिलाफ पहले भी गौ हत्या अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. मौके से एक देसी पिस्तौल और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है. इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गौ हत्या जैसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. गिरफ्तार आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- शिक्षकों के तबादलों की राह हुई आसान, 9 जून से करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel