24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंसारी गैंग का खूंखार शूटर शाहरुख पठान STF मुठभेड़ में ढेर, 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग के बाद खत्म हुआ आतंक

Meerut Police Encounter: मेरठ STF ने मुजफ्फरनगर में माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के खूंखार शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया. शाहरुख ने पुलिस पर 10 से ज्यादा गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ. तीन पिस्टल, 60 कारतूस और कार बरामद. दर्जनभर मुकदमे थे दर्ज.

Meerut Police Encounter: मेरठ एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कुख्यात अपराधी कार में सवार होकर कहीं जा रहा है. टीम ने बिना देर किए छपार क्षेत्र के बिजोपुरा तिराहे पर घेराबंदी की. जैसे ही संदिग्ध वाहन मौके पर पहुंचा, STF ने उसे रोकने की कोशिश की. कार सवार बदमाश ने रुकने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया. यह कार्रवाई STF की एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखी जा रही है.

10 राउंड से ज्यादा फायरिंग, STF का जवाबी हमला

शूटर शाहरुख पठान ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसने 10 से भी ज्यादा गोलियां दागीं, जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी सतर्क हो गए. जवाबी फायरिंग में STF ने सटीक निशाना लगाते हुए उसे मार गिराया. मुठभेड़ के दौरान क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि STF ने पूरी सतर्कता बरतते हुए आम जनता को सुरक्षित रखा.

जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग से था नाता

शाहरुख पठान का नाम यूपी के कुख्यात अपराधियों में गिना जाता था. वह गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा और माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़ा हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, वह गिरोह के लिए कई बार सुपारी लेकर हत्या और जबरन वसूली जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका था. उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी, लेकिन STF ने उसे ढेर कर गैंग पर बड़ा वार किया है

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तीन पिस्टलें, जिनमें एक 9 एमएम की देसी पिस्तौल भी शामिल थी, बरामद हुईं. इसके अलावा 60 से अधिक जिंदा कारतूस और एक लग्जरी कार भी मिली. यह साफ संकेत है कि शाहरुख किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस अब हथियारों की सप्लाई लाइन और संपर्क सूत्रों की भी जांच कर रही है.

हत्या भी कर चुका था पुलिस कस्टडी में

एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि शाहरुख का आपराधिक इतिहास काफी लंबा था. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वह एक बार पुलिस कस्टडी में रहते हुए भी हत्या कर चुका था, जिससे उसकी बेरहमी और नेटवर्क की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

मुठभेड़ के बाद इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही है गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश.


पूरी कार्रवाई के बाद STF ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस को शक है कि शाहरुख के साथियों की मौजूदगी अभी भी आसपास हो सकती है. खुफिया एजेंसियां अब उसके मोबाइल डेटा, नेटवर्क और संपर्कों को खंगाल रही हैं, जिससे पूरे गिरोह की कमर तोड़ी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel