24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ताजिया उठेगा तो गोली भी चलेगी’ – धमकी के बाद कादिर को मारी गोली, शुएब मुठभेड़ में दबोचा

Tazia Violence: सरधना के ऊंचापुर में ताजिया जुलूस से पहले जिम्मेदार कादिर बेग को शुएब ने गोली मार दी. वारदात से आक्रोशित लोगों ने जुलूस रोक दिया. पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया. एसएसपी के आश्वासन के बाद जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया.

Tazia Violence: सरधना के मोहल्ला ऊंचापुर निवासी ट्रांसपोर्टर और ताजिया जुलूस के जिम्मेदार कादिर बेग (50) को शनिवार देर रात शुएब उर्फ टिड्डी ने शराब के नशे में एलानिया गोली मार दी. कादिर के बाएं कंधे में गोली लगी, जिन्हें पहले सीएचसी और फिर मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुरानी रंजिश या नशे का गुस्सा, आरोपी की दबंगई

जानकारी के अनुसार, रात दो बजे ताजिया निकालने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान नशे में धुत शुएब गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर ताजिया तोड़ने और गोली मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद वह साथियों के साथ कादिर के घर पहुंचा और गोली चला दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया.

मुठभेड़ के बाद आरोपी शुएब गिरफ्तार

घटना के करीब साढ़े नौ घंटे बाद पुलिस ने आरोपी शुएब को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है. फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कादिर के चचेरे भाई गुलजार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है.

सुरक्षा न मिलने पर लोगों में रोष, ताजिया जुलूस रोका

हमले की खबर फैलते ही मोहल्ला ऊंचापुर, सराय अफगानान और आजादनगर के लोगों में आक्रोश फैल गया. सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण दोपहर दो बजे निकलने वाला ताजिया जुलूस समय पर नहीं उठ सका. जिम्मेदार लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर विरोध जताया और जुलूस रोक दिया.

एसएसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस

स्थानीय लोगों ने फोन पर एसएसपी और एसपी देहात से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी. खुफिया विभाग ने भी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई. इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जुलूस के आयोजकों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

शाम को कड़ी सुरक्षा में निकला ताजिया जुलूस

पुलिस आश्वासन के बाद शाम करीब पांच बजे ताजिये उठाए गए और शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया. फिलहाल क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. आरोपी शुएब को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel