Viral Video: भारतीय किसान यूनियन (BKU) अटल गुट के अध्यक्ष अमित चौधरी ने किसान नेता राकेश टिकैत को धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर और मेरठ में BKU के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. मामले में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने में आरोपी अमित चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
टिकैत को बताया आतंकवादी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अमित चौधरी न सिर्फ आपत्तिजनक बयान दिया, बल्कि टिकैत को देशद्रोही और आतंकवादी बता दिया. इसके अलावा, आरोपी ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति राकेश टिकैत का सिर कलम करेगा उसे 5 लाख रुपए दिया जाएगा.
देखें Viral Video
ये अमित चौधरी है भाकियू (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, इन्होने किसान नेता राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की है। इस बयान को लेकर किसान यूनियन ने थाने का घेराव कर FIR दर्ज करने की मांग की है। #Bijnaur @OfficialBKU @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/0y2WEZTxoM
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) May 18, 2025
पुलिस ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के मुताबिक, वायरल वीडियो में आरोपी ने राकेश टिकैत का सिर लाने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस बयान से आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं ने चौधरी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- LPG Gas Price Today: आपके जिले में LPG सिलेंडर का दाम क्या है? देखें 19 मई का नया रेट कार्ड
यह भी पढ़ें- अगले 24 घंटे यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, मौसम की मार से मिलेगी राहत
ट्रैक्टर-ट्रॉली से थाने पहुंचे किसान
इसके अलावा, मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध दर्ज कराया. इस दौरान BKU की मेरठ इकाई के अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ कई किसान थाने पहुंचे और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हई FIR
भाकियू प्रवक्ता के अनुसार, करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों की शिकायत पर अमित चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे किसानों में नाराजगी बनी हुई है.