Viral Video: मेरठ के बेगमपुल इलाके में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में स्कूल बस ने गाजियाबाद से आए कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे चार कांवड़िये घायल हो गए. घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने मौके पर ही बस पर हमला कर दिया और पुलिस के सामने ही डंडों से बस के शीशे तोड़ दिए.
बस ने कांवड़ियों को मारी थी टक्कर
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी कांवड़ियों की टोली हरिद्वार से जल लेकर लौट रही थी और बेगमपुल के पास पानी पीने के लिए रुकी थी. इसी दौरान दीवान पब्लिक स्कूल, कैंट की एक बस ने सड़क किनारे खड़े कांवड़ियों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. घायल कांवड़ियों में अभिषेक (निवासी गालंद), संदीप और बॉबी (फरीदनगर निवासी), व अमित (निवासी मंसूरपुर) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- मकान की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा
घायलों को कराया गया था इलाज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सेक्टर मजिस्ट्रेट, सीओ कैंट और एलआईयू की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को तत्काल कैंटोनमेंट अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पुलिस जीप से आगे भेज दिया गया.